रोहन बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतकर नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जूलियन रोजर का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। रोजर ने 40 साल और 270 दिन की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ फ्रेंच ओपन पुरुष युगल खिताब जीता था। 2012 में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक के विजयी होने के बाद यह दूसरी बार हुआ कि किसी भारतीय ने मेलबर्न पार्क में पुरुष युगल खिताब जीता है। साथ ही बोपन्ना ने यह दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता है। इससे पहले 2017 में उन्हें फ्रेंच ओपन जीता था।

बोपन्ना ने नीदरलैंड के इस दिग्गज को तोड़ा रिकॉर्ड

रोहन बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतकर नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जूलियन रोजर का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। रोजर ने 40 साल और 270 दिन की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ फ्रेंच ओपन पुरुष युगल खिताब जीता था। 2012 में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक के विजयी होने के बाद यह दूसरी बार हुआ कि किसी भारतीय ने मेलबर्न पार्क में पुरुष युगल खिताब जीता है।

पहला सेट रहा था टाई ब्रेकर

बात करें मैच की तो रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने आसानी से मैच जीत लिया। उन्होंने सीधे सेट में इटली की जोड़ी को हरा दिया। टाइब्रेकर तक चले पहले सेट को उन्होंने 7-6 (7-0) से जीता था। इसके बाद दूसरा सेट 7-5 के अंतर से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में एक समय ऐसा लग रहा था कि 5-5 के साथ यह भी टाई ब्रेकर में जाएगा, लेकिन बोपन्ना और एब्डेन बेहतरीन खेल दिखाते हुए 2 पॉइंट हासिल कर लिए।

पिछले साल उपविजेता रहे थे बोपन्ना

बता दें कि पिछले साल बोपन्ना ने सानिया मिर्जा के साथ मिक्सड डबल्स का फाइनल खेला था जिसमें वह उपविजेता रहे थे। यूएस ओपन 2023 में भी बोपन्ना और एब्डेन अमेरिकी जोड़ी से हार गए थे। हाल ही में रोहन बोपन्ना को पद्म श्री सम्मान दिए जाने की भी घोषणा हुई थी जो खेल में प्रतिष्ठित पुरस्कार है।