भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा रैंकिंग के डबल्स में 6 महीने बाद फिर से टॉप-20 में पहुंच गए हैं। बोपन्ना को मोंटेकार्लो मास्टर्स का हाल ही में खिताब जीतने से रैंकिंग में फायदा मिला है। उनके अलावा सेरेना विलियम्स महिलाओं की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में फिर से नंबर-1 बन गई हैं।
भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी बोपन्ना पिछले साल अक्टूबर में टॉप-20 से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मोंटेकार्लो मास्टर्स में अपने जोड़ीदार पाब्लो कुएवास के साथ मिलकर फाइनल में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज को हराकर 6 स्थान की छलांग लगाई। फिलहाल बोपन्ना 3815 अंकों के साथ 18वें स्थान पर हैं।
डबल्स में एंडी मर्रे सबसे शीर्ष पायदान पर हैं, जबकि नोवाक जोकोविच दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इनके अलावा स्टैन वावरिंका तीसरे, रोजर फेडरर चौथे और राफेल नडाल पांचवें स्थान पर हैं। बता दें कि महिलाओं की एकल रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स फिलहाल गर्भवती हैं और अब वह पूरे साल प्रेग्नेंसी लीव पर रहेंगी। उनके प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में इसकी पुष्टि की है। दुनिया की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में 23वां ग्रैंड स्लैम जीता है। उन्होंने वन पीस में स्नैपचैट शेयर किया है, जिसका कैप्शन है-”20 वीक”। इसका मतलब यह भी है कि इस साल जब जनवरी में उन्होंने अपनी बहन वीनस को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, उस वक्त सेरेना गर्भवती थीं। इससे पहले जो तस्वीर सेरेना ने स्नैपचैट पर शेयर की , उसमें वह पीले रंग के स्वीमसूट में एक शीशे के सामने खड़ी हैं।
हालांकि इस पोस्ट को बाद में सेरेना ने डिलीट कर दिया था, जिसके बाद उनके फैन्स के बीच बहस छिड़ गई थी कि वह सच में वह गर्भवती हैं या फिर मजाक कर रही थीं। लेकिन इसकी पुष्टि होने के बाद दुनिया भर से बधाइयों का तांता लग गया। लॉस एंजिलिस के पब्लिसिस्ट कैली बुश नोवाक ने कहा, मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि सेरेना विलियम्स गर्भवती हैं। नोवाक ने रॉयटर्स को बताया कि विलियम्स 2017 में ब्रेक लेंगी और अगले साल ही वापसी करेंगी। उनके अलावा जर्मनी के एंजेलिक केरबर दूसरे, चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा तीसरे स्थान पर हैं, जबकि महिलाओं की युगल रैंकिंग में 6705 अंकों के साथ सानिया मिर्जा सातवें स्थान पर बनी हुई है।
