स्पेन के फुटबॉल क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने लालिगा ( LaLiga) टूर्नामेंट के आखिरी मैच में वालादोलिद को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। एटलेटिको को टूर्नामेंट जीतने के लिए हर हाल में यह मैच अपने नाम करना था। इस जीत से उसके 38 मैच में 86 अंक हो गए। रियाल मैड्रिड ने अपने अंतिम मैच में विलारियाल को 2-1 से रौंद दिया। हालांकि, उसके 38 मैच में 84 अंक ही रहे। वह 2 अंकों से खिताब जीतने से चूक गया। एटलेटिको की टीम 11वीं बार चैंपियन बनी है।
एटलेटिको की इस जीत के हीरो रहे लुईस सुआरेज। उन्होंने अंतिम दोनों मैच में टीम के लिए निर्णायक गोल किए। सुआरेज ने इस सीजन में 32 मैचों में 21 गोल किए। वे सबसे ज्यादा गोल के मामले में लियोनल मेसी (बार्सिलोना, 30 गोल), गेरार्ड मरेनो (विलारियाल, 23 गोल) और करीम बेजिंमा (रियाल मैड्रिड, 23 गोल) के बाद चौथे स्थान पर रहे। एटलेटिको की टीम 2014 के बाद पहली बार लालिगा चैंपियन बनी है। सुआरेज इस सीजन के शुरू होने से पहले बार्सिलोना से एटलेटिको में आए थे। बार्सिलोना ने उन्हें बूढ़ा कहकर टीम से बाहर कर दिया था। ट्रॉफी जीतने के बाद सुआरेज रोने लगे।
सुआरेज ने कहा, ‘जिस स्थिति से मुझे गुजरना पड़ा उससे यह मेरा सबसे कठिन सीजन था। बार्सिलोना ने मेरा अपमान किया। वैसी परिस्थिति में एटलेटिको ने मेरे लिए दरवाजे खोले। इसके लिए शुक्रिया। मेरे साथ कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुझे, मेरी पत्नी और मेरे बच्चों को रोज मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह खिताब स्पेशल है। मेरे आंकड़े हैं सात सीजन में पांच लीग टाइटल।’’ एटलेटिको ने बार्सिलोना और रियाल के सात सालों के वर्चस्व को तोड़ दिया। इस दौरान बार्सिलोना की टीम चार और रियाल दो बार चैंपियन बनी थी।
दूसरी ओर, जर्मनी के फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा में बायर्न म्यूनिख ने अपने आखिरी मैच में ऑग्सबर्ग को 5-2 से हरा दिया। पौलेंड के स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने आखिरी मिनट में गोल किया। यह सीजन में उनका 41वां गोल था। वे बुंदेसलीगा के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकार्ड शनिवार को अपने नाम किया। उन्होंने बायर्न के ही महान खिलाड़ी गर्ड मुलेर के 1971-72 सीजन में कामय किए गए रिकार्ड को तोड़ दिया। मुलेर ने उस सत्र में 40 गोल किए थे। बायर्न म्यूनिख आखिरी मैच में 5-2 से जीत गया।

