एशिया कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को भारत एकमात्र पदक हासिल कर सका। यह पदक हरप्रीत सिंह ने कांस्य पदक के रूप में दिलाया। हरप्रीत ने ग्रीको-रोमन कुश्ती के 80 किलोग्राम भारवर्ग में चीन के ना जुंची को 3-2 से मात देकर कांस्य पदक जीता। हरप्रीत ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और चीनी पहलवान के मुकाबले अपनी अच्छी कद-काठी का फायदा उठाया। पहले राउंड में चीनी पहलवान को रेफरी ने दो बार चेतावनी दी जिससे हरमनप्रीत को एक अंक मिला।

हालांकि स्कोर जल्द ही बराबरी पर आ गया। दूसरे राउंड में चीन के खिलाड़ी ने हरप्रीत को पीछे धकेला, लेकिन जब लग रहा था कि चीनी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी को मात दे देंगे तभी हरप्रीत ने शानदार वापसी करते हुए दो अंक अपने खाते में डाल जीत हासिल की। कांस्य पदक के लिए हुए एक और मुकाबले में किर्गिस्तान के सामत शिरडाकोव और कजाकिस्तान के डेनियल गाजियेव के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा। लेकिन शिरडाकोव को विजेता घोषित किया क्योंकि उन्होंने अंतिम अंक हासिल किया था। इस श्रेणी में ईरान के रामिन सोल्टामोराड ने दक्षिण कोरिया के किम जुनेहयंक को 3-1 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

इससे पहले हरप्रीत ने अपना पहला मुकाबला जीत अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पहले मैच में जापान के माएटा युवा को 2-1 से हराया। लेकिन क्वार्टर फाइनल के मुकाबल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण कोरिया के किम ने उन्हें 8-0 से मात दी। लेकिन किम के फाइनल में प्रवेश करने के साथ हरप्रीत को कांस्य पदक मुकाबला खेलने का अवसर मिला। वहीं 75 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के गुरप्रीत सिंह पदक से चूक गए। उन्हें चीन के यांग बिन ने तकनीकी दक्षता के आधार पर मात दी। यांग ने गुरप्रीत के खिलाफ चार अंक हासिल किए और फिर फ्लिप मारते हुए स्कोर 8-0 कर दिया। गुरप्रीत सिर्फ पहले राउंड में 38 सेकेंड ही टिक सके।