भारत के कुराश खिलाड़ी विशाल सिंह रुहिल सिर पर लगी चोट के साथ हांगझू पहुंचे जहां उन्हें एशियन गेम्स विलेज में जाने से रोक दिया गया। रुहिल को हांगझू जाने के बाद पता चला कि उनका नाम अब टीम में नहीं है। विशाल की जगह दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया गया है। सिर्फ यही नहीं विशाल को अपने पैसे पर भारत वापस जाने को कहा गया।
रुहिल के सिर पर लगी थी चोट
रुहिल को 15 सितंबर को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। द्वारका के ट्रेनिंग सेंटर में उनके कोच ने उनके साथ मार पिटाई की। कोच के साथ विशाल की बहस हो गई, जो फिर लड़ाई में बदल गई और मारपीट होने लगी। कुराश खिलाड़ी के सिर पर गंभीर चोटें लगी थी। इस मामले में पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करा दी गई।
फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हुए विशाल
सोमवार को विशाल ने स्पोर्ट्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया को फिटनेस टेस्ट दिया जिसमें वह फेल हो गए थे। हिंदुस्तान टाइम्स के पास मौजूद रिपोर्ट में यह साफ कहा गया कि रुहिल को लगी चोट पूरी तरह ठीक नहीं है और अगर वह खेलेंगे तो उनकी चोट बढ़ने का खतरा रहेगा।
विशाल को नहीं दिया गया टीम से बाहर होने का अपडेट
इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने बताया कि कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मामले को ठीक तरह हैंडल नहीं किया। फेडरेशन ने रुहिल को उनके रिपलेस होने की जानकारी नहीं दी और साथ ही अपने पैसे पर लौट जाने को कहा। अब ओलंपिक एसोसिएशन रुहिल के वापस लौटने का इंतजाम कर रहा है।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कॉन्स्टेबल रह चुके विशाल को तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ 4 सदस्यों वाली कुराश टीम में चुना गया था। उन्हें 73 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करना था। गेम्स में कुराश इवेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। डो कोच के साथ विशाल की बहस हो गई, जो फिर लड़ाई में बदल गई और मारपीट होने लगी।