एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत ने श्रीलंका को 117 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन श्रीलंका टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 98 रन ही बना पाई। श्रीलंका की शुरुआत ही बेहद खराब रही थी। 50 रन पर श्रीलंका के 4 विकेट गिर गए थे और श्रीलंका को बैकफुट पर लाने का काम युवा ऑलराउंडर तितास साधु ने किया। करियर का दूसरा ही इंटरनेशनल मैच खेल रहीं 18 वर्षीय तितास साधु ने श्रीलंका के पहले तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने श्रीलंका को पहला झटका 13 के स्कोर पर दिया और अगले 2 विकेट 1 रन के अंदर हासिल किए।
मेडन ओवर में तितास ने चटकाए दो विकेट
इस घातक गेंदबाजी की बदौलत तितास ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। तितास साधु टी20 फाइनल में डबल विकेट मेडन फेंकने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने श्रीलंकाई पारी का तीसरा ओवर मेडन डाला और इस ओवर में दो विकेट चटकाए। तितास ने इस ओवर में हसीनि परेरा और विश्मी गुणारत्ने को पवेलियन भेजा। तितास से पहले दीप्ति शर्मा ने पिछले साल एशिया कप के फाइनल में मेडन ओवर के साथ 1 विकेट चटकाया था।
तितास ने डाला खतरनाक बॉलिंग स्पेल
तितास ने इस फाइनल मैच में बेहतरीन बॉलिंग स्पेल डाला। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक मेडल ओवर भी डाला। एशियन गेम्स के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में खेल रही है और पहली ही बार में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।