Asian Games Medal Tally 2023 List: एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार का दिन भारत के लिए एक गोल्ड मेडल और लेकर आया। दरअसल, भारत ने घुड़सवारी में ऐतिहासिक गोल्ड अपने नाम किया। यह गोल्ड ऐतिहासिक इसलिए था क्योंकि भारत की ड्रेसेज टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता। वहीं पाल नौकायन (सेलिंग) में नेहा ठाकुर को सिल्वर और इबाद अली ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे। Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स एशियन गेम्स 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग्स सोनी नेटवर्क और सोनी लिव पर देखी जा सकती है।

मेडल टैली में भारत छठवें स्थान पर

एशियाड के तीसरे दिन भारत की झोली में कुल 3 मेडल आए, जिसके बाद मेडल टैली में भारत 6वें पायदान पर पहुंच गया। भारत के पास तीसरे दिन तक कुल 14 मेडल रहे। इसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल थे। चीन 53 गोल्ड मेडल के साथ टॉप पर है। चीन के कुल मेडल की संख्या 95 है। दूसरे स्थान पर कोरिया 14 गोल्ड और कुल मेडल 49 के साथ बरकरार है। जापान (47) तीसरे और उज्बेकिस्तान चौथे स्थान पर है।

यहां मेडल से चूक गया भारत

एशियाड के तीसरे दिन कुछ खेल ऐसे भी थे जहां भारत मेडल लाने से चूक गया। इसमें शूटिंग दिव्यांश पंवार और रमिता जिंदल की जोड़ी भी थी, जो दस मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में मामूली अंतर से ब्रॉन्ज मेडल लाने से चूक गई। इसके अलावा जूडो में तुलिका मान को भी कांस्य पदक के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

मेन्स स्विमिंग में भारत ने दूसरी बार तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

तैराकी में भारत की 4×100 मीटर पुरुष मेडले रिले टीम ने दिन में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह पांचवें स्थान पर रही। टेनिस में सुमित नागल और अंकिता रैना ने एकल मुकाबलों कें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि रामकुमार रामनाथन और रुतुजा भोसले को हार का सामना करना पड़ा। युकी भांबरी और अंकिता की मिश्रित युगल जोड़ी भी जीत दर्ज करने में सफल रही।

घुड़सवारी में चीन रहा दूसरे स्थान पर

बता दें कि एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार दिव्यकृति सिंह, हृदय विपुल छेडा (चेमक्सप्रो एमरेल्ड) और अनुश अग्रवाला (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों की घुड़सवारी स्पर्धा में भारत का सिर्फ दूसरा स्वर्ण पदक है। सुदीप्ति हजेला भी टीम का हिस्सा थी लेकिन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर गिने जाते हैं।

चीन की टीम 204.882 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। भारत ने टीम ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर स्वर्ण पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया। खेल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने ड्रेसेज स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता। भारत ने कांस्य पदक के रूप में ड्रेसेज में पिछला पदक 1986 में जीता था।

चौथे दिन भारत को दो गोल्ड आने की उम्मीद

एशियन गेम्स में चौथे दिन भारत की झोली में और भी मेडल आने की उम्मीद है। एक नजर शूटिंग में गोल्ड पर भी होगी। वहीं स्कीट 50 मीटर पुरुष और महिला इवेंट में भारत को गोल्ड की उम्मीद है। महिला थ्री पॉजिशन टीम इवेंट में भारत मेडल का दावेदार होगा। इसके अलावा वुशु में रोहित यादव भी गोल्ड मेडल मैच में उतरेंगी। स्क्वाश में महिला और पुरुष टीमें पूल ए के मुकाबलों में उतरेंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम सिंगापुर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारत के दिग्गज बॉक्सर शिव थापा भी एक्शन में होंगे। टेबल टेनिस में भी मिक्सड डबल्स के मुकाबलों की शुरुआत होगी।

एशियन गेम्स पदक तालिका: भारत समेत टॉप 5 देश (26 सितंबर 2023 तक)

देशस्वर्णरजतकांस्यकुल
भारत34714
चीन53291395
दक्षिण कोरिया14161949
जापान8201947
उज्बेकिस्तान561122
हॉन्गकॉन्ग541019