भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एशियन गेम्स में पहला मुकाबला खेला। यह पहली बार है जब एशियाड में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। भारतीय टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली जहां उसका सामना मलेशिया से था। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन ऐसा होने से पहले भारतीय फैंस को अपने बल्लेबाजो का तूफानी खेल देखने को मिला। इस दौरान शैफाली वर्मा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

शैफाली वर्मा की तूफानी पारी

भारत की युवा सलामी बल्लेबाज ने मलेशिया के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मलेशियाई गेंदबाजों पर बिलकुल रहम नहीं खाया और एक के बाद एक बड़े शॉट्स खेलती रही। शैफाली ने 171.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में 67 रन बनाए। शैफाली की इस पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। अपनी इस पारी में लगाए गए पांच छक्कों के साथ शैफाली ने एशियन गेम्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

शैफाली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

शैफाली वर्मा एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पांच छक्के लगाए। उनसे पहले नेपाल की नैरी थापा, चीन की हुआंग दो, जापान की एमा कुरीबयाशी, इंडोनेशिया की नंदा सकारानी और हॉन्गकॉन्ग की कैरी चैन और नताशा माइल्स ने 1-1 छक्का लगाया था। शैफाली ने एक ही मैच से सारी कमी दूर कर दी।

भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और अंपायर्स ने इसे बिना परिणाम के खत्म करने का फैसला किया। 15 ओवर में 173 रन बनाने के कारण भारत को फायदा मिला और वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत 24 सितंबर को सेमीफाइनल खेलने उतरेगा।