भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल का बयान वायरल हो रहा था कि एशियन गेम्स में जा रहे खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी फिट नहीं है। रविवार को रानी ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इंटरव्यू देते हुए ऐसा लगा था कि उनके संघर्ष को लेकर बातचीत की जा रही है। रानी ने साथ ही एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम पर दिए बयान को भी गलत बताया।
रानी के बयान को लेकर छपी थी खबर
रविवार को पीटीआई ने खबर छापी थी की भारत की दिग्गज हॉकी महिला खिलाड़ी रानी रामपाल ने दावा किया है कि एशियाई खेलों के लिए चुनी गयी टीम में कई अनफिट खिलाड़ी शामिल हैं और साथ ही माना कि वह ‘रिटायर’ होने के ‘मूड’ में नहीं हैं।
एशियन गेम्स जा रहे खिलाड़ियों की फिटनेस पर उठे थे सवाल
खबर के मुताबिक रानी ने कहा, ‘‘मेरे पास प्रदर्शन है, फिटनेस है, सबकुछ है, लेकिन कहीं पर कोई मुझे लेकर असुरक्षा की भावना से ग्रस्त था, भले ही यह खिलाड़ी हो या कोच। हो सकता है कुछ ईर्ष्या हो। लेकिन मैं अपने काम करने में भरोसा करती हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि मैं एशियाई खेलों की टीम में नहीं हूं, टीम में काफी खिलाड़ी हैं जो अनफिट हैं और मैं उनके नाम नहीं लेना चाहती लेकिन फिर भी वे एशियाई खेलों के लिए जा रही हैं। ठीक है, यह कोच की पंसद है लेकिन हॉकी ने मुझे जिंदगी में काफी कुछ दिया है।’
रानी ने ट्वीट करके दी सफाई
रविवार को रानी रामपाल ने ट्वीट करके इस बयान को लेकर सफाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं पीटीआई के आर्टिकल से निराश हूं। यह इंटरव्यू मेरे सफर, संघर्ष के बारे में हैं कि मैंने टोक्यो ओलंपिक्स के बाद चोट के बाद क्या किया। मैं यहां साफ कर देता चाहती हूं कि मैं नहीं जानती कि एशियन गेम्स की टीम में किन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, क्योंकि इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मैं टीम को इन खेलों के लिए शुभकामनाएं देती हूं।’