Hangzhou 2023 Opening Ceremony Live Updates: चीन के हांगझू में 23 सितंबर 2023 को 19वें एशियाई खेलों की आधिकारिक शुरुआत हो गई। शाम साढ़े 5 बजे हांगझू के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। शाम 6:30 बजे तक सभी देशों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश के फ्लैग के साथ मार्च किया। ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 80000 है। यह सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी सुबह से ही एक्शन में नजर आए। भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। पुरुष टीम ने तजाकिस्तान को और महिला टीम ने नेपाल को हराया। वहीं रोइंग और सेलिंग के खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे। इसके अलावा आज भारत किसी और खेल में हिस्सा नहीं लेगा।
Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स
Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल
Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Asian Games Opening Ceremony: 19वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने 23 सितंबर को जीत से शुरुआत की
पुरुष विंडसर्फिंग – आईक्यू फोइल-जेरोम कुमार सावरिमुथु
महिला स्किफ़ – 49ईआर एफएक्स: हर्षिता तोमर-शीतल वर्मा
लड़कियों की डिंगी – आईएलसीए4: नेहा ठाकुर
महिला सिंगल डिंगी – आईएलसीए6: नेत्रा कुमानन
मिश्रित मल्टीहल – नाकरा 17: सिद्धेश्वर इंदर डोइफोडे और राम्या सरवनन
नौकायन (सेलिंग)
पुरुष स्किफ़ – 49ईआर: केसी गणपति और वरुण ठक्कर
मिक्स्ड डिंगी – 470: सुधांशु शेखर-प्रीति कोंगारा
लड़कों की डिंगी – आईएलसीए4: अद्वैत मेनन
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर आसान जीत दर्ज की। दिया पराग चिताले, आयहिका मुर्खजी और सुतीर्था मुर्खजी ने तीनों मैच जीते। भारत अब ग्रुप स्टेज में टॉप पर है।
भारत हांगझोउ में 39 स्पर्धाओं के लिए 655 खिलाड़ियों के सबसे बड़े दल के साथ पहुंचा है और उसकी कोशिश इंडोनेशिया 2018 में जीते गये 70 पदकों (16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य) से बेहतर प्रदर्शन करने पर लगी होगी
हांगझू में आज एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरुआत होने वाली है। आज शाम साढ़े पांच बजे ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा।
Hangzhou 2023 Opening Ceremony Updates: आज 23 सितंबर को एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरुआत होने वाली है। आज शाम साढ़े 5 बजे हांगझू के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा जिसमें सभी देशों के दल हिस्सा लेंगे। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 80000 है। भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भारत के तीन वुशु खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में एंट्री न देने के चीन के फैसले के विरोध में यह कदम उठाया है।
