Hangzhou 2023 Opening Ceremony Live Updates: चीन के हांगझू में 23 सितंबर 2023 को 19वें एशियाई खेलों की आधिकारिक शुरुआत हो गई। शाम साढ़े 5 बजे हांगझू के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। शाम 6:30 बजे तक सभी देशों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश के फ्लैग के साथ मार्च किया। ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 80000 है। यह सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी सुबह से ही एक्शन में नजर आए। भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। पुरुष टीम ने तजाकिस्तान को और महिला टीम ने नेपाल को हराया। वहीं रोइंग और सेलिंग के खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे। इसके अलावा आज भारत किसी और खेल में हिस्सा नहीं लेगा।
Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स
Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल
Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Asian Games Opening Ceremony: 19वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने 23 सितंबर को जीत से शुरुआत की
चीन के ओलंपिक मेडलिस्ट जेंग सी वेई ने अन्य ओलंपिक खिलाड़ी के साथ खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। उन्होंने इस दौरान ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया का ध्वज पकड़ा हुआ था।
चीन के ओलंपिक मेडलिस्ट ओलंपिक काउंसिल ऑफ इंडिया संघ का ध्वज लेकर मंच पर आए और उसे फहराया। बैकग्राउंड में हेवन ऑन अर्थ गाना बजाया गया।
ओलंपिक काउंसिल ऑफ इंडिया के एक्टिंग प्रेजिडेंट रणधीर सिंह और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने खेलों की शुरुआत का ऐलान किया।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, चीन की ओलंपिक समिति के अध्यक्ष, ओलंपिक काउंसिंह ऑफ एशिया के हिस्सा राजा रणधीर सिंह मंच पर आ गए हैं। चीन के ओलंपिक समिति के अध्यक्ष सभी का धन्यवाद दे रहे हैं।
मेजबान चीन के खिलाड़ी सबसे आखिर में मंच पर आए। राष्ट्रपति जिनपिंग ने खड़े होकर अपने खिलाड़ियों के लिए तालियां बजाई। वहीं फैंस ने भी जोरदार तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
भारत ने इस बार 655 खिलाड़ियों का दल भेजा है जिसमें 332 पुरुष और 323 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा खिलाड़ी एथलेटिक्स इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। भारत के एथलेटिक्स दल में 68 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं शूटिंग और और रोइंग में 33-33 खिलाड़ी मौजूद हैं।
More glimpses of our athletes on the way to the Opening ceremony. Now we’re just moments away! #TeamIndia pic.twitter.com/R3eIhEDVkJ
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 23, 2023
भारतीय पुरुष खिलाड़ी कुर्ते जैकेट और पैंट में नजर आए। वहीं महिला खिलाड़ी साड़ी में दिखाई दीं।
Indian contingent led by flag-bearers Harmanpreet Singh and Lovlina Borgohain ??
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 23, 2023
Grit and Glory⚡️सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी ?? #AsianGames #TeamIndia pic.twitter.com/FGqBthDb7a
पाकिस्तान के खिलाड़ी भी मंच पर आए। सफेद रंग के कुर्ते पजामे पर खिलाड़ियों ने हरे रंग की जैकेट पहनी हुई थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी जोश में नजर आए।
हरे रंग की ड्रेस में मचाओ चीन का दल स्टेज पर आया। जिनपिंग ने उनका भी तालियां बजाकर स्वागत किया
चीन के हांगझू में शनिवार 23 सितंबर 2023 को 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करते कलाकार। (एपी फोटो)
मंच पर मार्च करने से पहले जोश में थे भारतीय खिलाड़ी
????? ???? ???? ????????
— SAI Media (@Media_SAI) September 23, 2023
The excitement & energy of the ?? contingent is contagious as they walk into the opening ceremony of #AsianGames2022?
This edition of #BharatAtAG22 will rock for sure! #Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat pic.twitter.com/cnY5M0r2pN
लवलीना बोरगोहेन और हरमनप्रीत सिंह तिरंगा लेकर मंच पर आए। उनके पीछे पूरा भारतीय दल नजर आया जिनके हाथ में भी तिरंगा था। स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने उनका स्वागत किया।
हॉन्गकॉन्ग चीन का दल स्टेज पर आया और स्टेज पर पहुंचा और फैंस ने जोरदार चीयर के साथ उनका स्वागत किया। वहीं राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी तालियां बजाकर उनका स्वागत करते दिखे।
खेलों के मस्कट कोंकोंग, लियालियन औऱ चेनचेन मार्च आउट करने से पहले स्टेज पर आए और फैंस का स्वागत किया।
Let's enjoy the mascots dancing at the opening ceremony of the 19th Asian Games Hangzhou. #Hangzhou #AsianGames #Mascots #HangzhouAsianGames #OpeningCeremony pic.twitter.com/mE8Y7ZANDB
— The 19th Asian Games Hangzhou Official (@19thAGofficial) September 23, 2023
अफगानिस्तान के साथ देशों की फ्लैग सेरेमनी भी शुरू हुई। अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार एक-एक करके देश अपने ध्वज को लेकर मंच पर आ रहे हैं।
मंच पर चीन का ध्वज फहराया गया। बैकग्राउंड में चीन का राष्ट्रगान बज रहा था। चीन के फैंस, खिलाड़ी और अधिकारी राष्ट्रगान गाते दिखाई दिए वहीं बाकी लोगों ने खड़े होकर इसका सम्मान दिया।
चीन की सिपाही देश का झंडा लेकर मंच पर पहुंचें। बैकग्राउंड में ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को दिखाया गया है। वहीं मंच पर खड़े बच्चे गीत गाते हुए दिखाई दिए.
सबसे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग स्टेज पर आए और दर्शकों का अभिवादन किया। इसके साथ ही अब रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है।
The moment we've all been waiting for is almost here! ?
— SAI Media (@Media_SAI) September 23, 2023
In just a few minutes, the Indian team will proudly march into the Asian Games opening ceremony at Hangzhou, China.
? Let's unite, show our support, and create unforgettable memories together. ?? #Cheer4India… pic.twitter.com/6PBePg9bMi
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा होंगे। उनके अलावा सीरिया के बशर अल-असद भी इस समारोह का हिस्सा होंगे।
अब से कुछ देर में ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी। हांगझू के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में सभी देशों के दल पहुंच चुके हैं। रंगारंग कार्यक्रम के साथ इन खेलों की शुरुआत की जाएगी।
Less than 30 minutes to the opening ceremony of Hangzhou Asian Games!Let’s get a preview of the site tonight!#Hangzhou #AsianGames #HangzhouAsianGames #Sports #OpeningCeremony pic.twitter.com/193FsdtWpx
— The 19th Asian Games Hangzhou Official (@19thAGofficial) September 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के लिए शुभकामनाएं दी है।
#MediaWatch?#AsianGames
— SAI Media (@Media_SAI) September 23, 2023
Motivating the ?? contingent participating in #AsianGames2022, our Hon'ble PM Shri @narendramodi Ji sends his heartfelt best wishes for their performances ahead of the opening ceremony!
Go Team ???#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/9mm6LEGpKN
ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ध्वजवाहक होंगे। खिलाड़ियों ने इसे अपने करियर का खास पल बताया https://twitter.com/Media_SAI/status/1705502441268281613।
Bharat Taiyar Hain??
— SAI Media (@Media_SAI) September 23, 2023
The shining stars? of ??an sports all set dazzle at the opening ceremony of #AsianGames2022
The fun starts in a few hours and we can't wait?#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22
Picture Credits: @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/T4C9steqjB
Less than 3 hours to the grand opening tonight…Spoiler alert! ?
— The 19th Asian Games Hangzhou Official (@19thAGofficial) September 23, 2023
Can you guess the theme element for the opening ceremony of the 19th Asian Games Hangzhou?
A. Water ?
B. Mountains ⛰️
C. The Moon ?#19thAsianGames #Hangzhou pic.twitter.com/4PDTwpxYyi
एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगी। इस ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगी वहीं इसकी स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखी जा सकती है। सेरेमनी की लाइव अपडेट्स आप जनसत्ता.कॉम पर भी पढ़ सकते हैं।
टोक्यो ओलंपियन विष्णु सरवनन शुक्रवार को डींगी श्रेणी में तीसरी जीत के साथ 13 खिलाड़ियों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। इस श्रेणी में अभी चार रेस बची हुई हैं।
भारत के लिए रविवार का दिन काफी अहम होगा। 24 सितंबर भारत हॉकी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, शूटिंग, क्रिकेट,वुशु, रोइंग और सेलिंग में चुनौती पेश करेगा।
एशियाई खेलों के लिए चीन का वीजा नहीं मिलने के बाद से वुशु खिलाड़ी मेपुंग लामगू से अरूणाचल प्रदेश में उनके परिवार वाले संपर्क नहीं कर पाने की खबरें आ रही थी। मेपुंग ने ट्वीट करके बताया कि वह साई होस्टेल में हैं और सुरक्षित हैं।
भारतीय पुरुष टीम ने ग्रुप राउंड का अपना तीसरा मुकाबला भी जीत लिया। उन्होंने तजाकिस्तान को 3-0 से मात दी। मानव ठक्कर, मानुष शाह और हरमीत देसाई ने सीधे सेट्स में जीत हासिल की। भारतीय टीम प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।
Hangzhou 2023 Opening Ceremony Updates: आज 23 सितंबर को एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरुआत होने वाली है। आज शाम साढ़े 5 बजे हांगझू के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा जिसमें सभी देशों के दल हिस्सा लेंगे। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 80000 है। भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भारत के तीन वुशु खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में एंट्री न देने के चीन के फैसले के विरोध में यह कदम उठाया है।