चीन के हांगझू में 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत होगी। एशिया के कई एथलीट यहां खुद को साबित करने उतरेंगे। भारत भी इन खेलों के लिए 600 से ज्यादा एथलीट का दल भेज रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भारत एशियन गेम्स में मेडल्स का शतक पूरा करेगा। चुनौती भले ही एशियाई खिलाड़ियों के बीच हो लेकिन यहां कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि दुनिया में नंबर वन है।

भारतीय दल में भी एक ऐसा एथलीट और तीन टीमें शामिल हैं जो कि दुनिया में नंबर वन हैं। यह खिलाड़ी एशियन गेम्स में गोल्ड के दावेदार होंगे और सिर्फ भारत और एशिया ही नहीं दुनिया भर की नजरें इन पर टिकी होंगी।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम है नंबर वन

एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को शामिल किया गया है। सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले हैं। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम टी20 फॉर्मेट में नंबर वन है। हालांकि एशियन गेम्स में बीसीसीआई अपनी बी टीम भेज रहा है। हालांकि वह टीम भी काफी मजबूत है। भारत की बेंच स्ट्रेंथ के बारे में तो सब जानते हैं। बीसीसीआई मुख्य महिला टीम भेज रहा है। महिला टीम टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। हालांकि एशिया में महिला टीम भी नंबर वन हैं।

नीरज चोपड़ा भी हैं दुनिया में नंबर वन

भारत के वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी फिलहाल दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर है। नीरज डायमंड लीग खिताब जीतने से चूक गए लेकिन एशियन गेम्स में वह बतौर वर्ल्ड नंबर 1 उतरेंगे। नीरज 1421 रैंकिंग अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। उनके टॉप 10 में दो एशियाई खिलाड़ी हैं। नौवें स्थान पर डीपी मानू और 10वें स्थान पर किशोर जेना है।

कबड्डी टीम भी हैं दुनिया में बेस्ट

कबड्डी ऐसा खेला है जहां भारत का वर्चस्व रहा लेकिन पिछले एशियन गेम्स में स्थिति बदली हुई नजर आई। पहली बार ऐसा हुआ जब भारत की महिला और पुरुष टीम कबड्डी में गोल्ड नहीं जीत पाई। हालांकि भारत अब भी दोनों वर्ग में दुनिया की नंबर वन टीम है। भारतीय पुरुष टीम ने जून में ही एशियन चैंपियनशिप भी जीती है और उस लिहाज से वह एक तरह से एशियन चैंपियन भी है।