Asian Games 2023 Updates in Hindi: एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही इवेंट्स की शुरुआत हो चुकी है। कई खेलों के शुरुआती राउंड शुरू हो चुके हैं। भारत ने शुक्रवार 22 सितंबर को टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, रोउिंग, सेलिंग के अलावा मॉर्डन पेंटाथलॉन में चुनौती पेश की। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यमन के बाद मलेशिया को मात दी। महिला टीम ने भी अपने पहले मैच में मेलिशया को हराया वहीं वॉलीबॉल टीम ने चीनी ताइपे को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच 24 सितंबर को होगा। इससे पहले गुरुवार को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी। वहीं महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था। एशियन गेम्स की 23 सितंबर 2023 को आधिकारिक शुरुआत होनी है। ओपनिंग सेरेमनी समेत अन्य अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स

Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल

Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Live Updates

Asian Games 2023: भारत की वॉलीबॉल टीम ने चीनी ताइपे को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

20:20 (IST) 22 Sep 2023
भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को भी हराया

भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को सिंगापुर को 3-1 से हराकर दिन का अपना दूसरा मैच जीता। जी साथियान ने इाजक यंग क्वेक को 5-11 12-10 11-6 11-9 से जबकि हरमीत देसाई ने यिउ एन कोएन पांग पर 5-11 12-10 11-6 11-9 से जीत हासिल की। हालांकि शरथ कमल को झे यु क्लारेंस चियू से 11-13 8-11 12-10 5-11 से हार मिली। लेकिन साथियान ने सुनिश्चित किया कि भारत की विजयी लय जारी रहे और उन्होंने पांग को 11-7 10-12 11-9 11-6 से शिकस्त दी। अब भारतीय पुरुष टीम अगले ग्रुप मैच में ताजिकिस्तान से भिड़ेगी।

19:20 (IST) 22 Sep 2023
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने जीत से शुरुआत की

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में अपने ग्रुप एफ मैच में सिंगापुर को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत ने सिंगापुर को 3-2 से हराया। मुकाबले के पहले मैच में महिला एकल प्रतियोगिता में अयहिका मुखर्जी का मुकाबला जियान जेंग से हुआ। जियान ने यह गेम 3-1 (7-11, 11-2, 11-7, 12-10) से जीतकर सिंगापुर को 1-0 की बढ़त दिला दी। मुकाबले के दूसरे मैच में मनिका बत्रा का मुकाबला जिंगी झोउ से हुआ। बत्रा ने सिंगापुर की खिलाड़ी को 3-1 (11-9, 9-11, 11-7, 11-3) से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। मुकाबले के तीसरे मैच में श्रीजा अकुला का सामना रु शिन वोंग से हुआ। यह मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन श्रीजा ने इसे 3-2 (12-14, 11-9, 8-11, 11-9, 11-7) से जीत लिया। सिंगापुर ने हार नहीं मानी। जियान ने मनिका को कड़े मुकाबले में 3-2 (11-3, 3-11, 12-10, 10-12, 12-10) से हराकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मुकाबले के अंतिम मैच में अयहिका ने झोउ को 3-1 (11-7, 11-8, 9-11, 11-5) से हराकर भारत की 3-2 से जीत सुनिश्चित की। अब भारत का अगला मुकाबला शनिवार को नेपाल से होगा।

16:32 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस - रिवर्स सिंगल में मनिका बत्रा को मिली हार

मनिका बत्रा को रिवर्स सिंगल्स में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें सिंगापुर की जेंग जियान को 11-3, 3-11, 12-10, 10-12, 12-10 से हराया। श्रीजा अकुला अब आखिरी मैच खेलने उतरेंगी जो कि करो या मरो की स्थिति में होंगी।

15:33 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: क्रिकेट - बांग्लादेश और श्रीलंका की महिला टीमें सेमीफाइनल में

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश का सामना हॉन्गकॉन्ग से था जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं श्रीलंका ने थाईलैंड को भी मात देकर आखिरी चार में जगह बनाई।

15:17 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस - मनिका बत्रा ने दिलाई भारत को बराबरी

मनिका बत्रा ने भारतीय टीम को बराबरी की जीत दिला दी है। मनिका बत्रा ने जो जिंगाई को 11-9, 9-11, 11-7, 11-3 से हराया।

14:31 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस - महिला टीम 0-1 से पीछे

भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अहयिका मुर्खजी को जेंग जियान के हाथों 11-7, 2-11, 7-11, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा।

14:11 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: रोइंग - बलराज पवार सिंगल स्कल्स के फाइनल में

भारत के बलराज पवार ने पुरुष सिंगल स्कल्स के फाइनल में जगह पक्की की है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में धीमी शुरुआत की लेकिन 7:22:22 का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई।

14:08 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस- महिला टीम का सामना सिंगापुर से

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ग्रुफ एफ में सिंगापुर का सामना उतरेगी। सबसे पहले भारत की आयहिका मुर्खजी का सामना जेंग जियान से होगा।

13:41 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: वॉलीबॉल- भारत ने चीनी ताइपे को 3-0 से दी मात

भारतीय टीम ने तीसरे सेट में चीनी ताइपे को 25-21 से हराया। भारत ने यह रोमांचक मैच 3-0 (25-22, 25-22, 25-21) से अपने नाम किया।

13:09 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: वॉलीबॉल- भारत 2-0 से हुआ आगे

भारतीय टीम ने दूसरा सेट 25-22 से अपने नाम किया है। वह अब इस मुकाबले में 2-0 से आगे है। अगर भारत अगला सेट भी जीत जाता है तो वह यह मुकाबला अपने नाम कर लेगा।

12:39 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: वॉलीबॉल - भारत ने 25-22 से जीता पहला सेट

भारतीय वॉलीबॉल टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ मैच का पहला सेट जीत लिया है। उन्होंने यह सेट 25-22 से अपने नाम किया।

12:26 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस - महिला टीम का सामना सिंगापुर से

भारतीय पुरुष टीम ग्रुप एफ के अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। महिला टीम भी अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर के खिलाफ करेगी।

11:47 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: वॉलीबॉल- भारत के सामने होगा चीनी ताइपे

अब से कुछ देर में भारतीय वॉलीबॉल टीम एक्शन में होगी। आज क्रोस ओवर टॉप 12 के मैच में उसका सामना चीनी ताइपे से है। भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में 2018 की सिल्वर मेडलिस्ट कोरिया को मात दी।

11:10 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस- भारत ने 3-0 से दी .यमन को मात

हरमीत देसाई ने भी कोई गलती नहीं की और यमन के मग्ध अमहद अली को 16 मिनट तक चले मुकाबले में 11-1,11-1, 11-7 से मात दी। इसके साथ ही भारत ने 3-0 से जीत हासिल करके अपना पहला मुकाबला जीत लिया। अब अगले मैच में उनका सामना सिंगापुर से होगा।

10:58 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस - पुरुष टीम इवेंट में 2-0 से आगे भारत

अचंत शरत कमल ने भारत की लीड को 2-0 तक पहुंचाया। उन्होंने दूसरे सिंगल्स मुकाबले में यमन के इब्राहिम अब्दुल हकीम को 11-3, 11-4,11-6 से हराया।

10:53 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: टेबल टेनिस - जी साथियान ने दिलाई बढ़त

जी साथियान टीम इवेंट का पहला मुकाबला खेलने उतरे और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। उन्होंने यमन के ओमार अहमद को 11-3,11-2,11-6 से मात दी।

10:49 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: पुरुष टेबल टेनिस टीम का सामना यमन से

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम आज अपने पहले मुकाबले में यमन का सामना कर रही है। भारत ने साल 2018 में इस इवेंट में पहला और ऐतिहासिक मेडल हासिल किया था। भारतीय टीम ने तब ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।

10:43 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: सेलिंग इवेंट्स हुए शुरू

सेलिंग- सेलिंग के इवेंट्स सुबह से शुरू हो गए हैं। चित्रेश तथा, नेत्रा कुमानन, विष्णु सरवानना, इश्वरीय गणेश, इबद अली और सिद्धेश्रर इंदर-राम्या सरवानना अपने-अपने इवेंट्स में एक्शन में है।

10:41 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: सेलिंग के इवेंट्स हुए शुरू

सेलिंग- सेलिंग के इवेंट्स सुबह से शुरू हो गए हैं। चित्रेश तथा, नेत्रा कुमानन, विष्णु सरवानना, इश्वरीय गणेश, इबद अली और सिद्धेश्रर इंदर-राम्या सरवानना अपने-अपने इवेंट्स में एक्शन में है।

10:37 (IST) 22 Sep 2023
Asian Games Live Updates: भारतीय खिलाड़ी होंगे एक्शन में

एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमेनी शनिवार को होगी लेकिन इवेंट्स शुरू हो चुके हैं। आज भारत रोउिंग, सेलिंग , पुरुष वॉलीबाल, टेबल टेनिस और मॉर्डन पेंटाथलॉन में चुनौती पेश करेंगे।

एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही इवेंट्स की शुरुआत हो चुकी है। कई खेलों के शुरुआती राउंड शुरू हो चुके हैं। भारत आज यानी 22 सितंबर को टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, रोउिंग, सेलिंग के अलावा मॉर्डन पेंटाथलॉन में चुनौती पेश करेगा। टेबल टेनिस में महिला और पुरुष टीमें शुरुआती राउंड में उतरेंगी।