Asian Games 2023 Updates in Hindi: एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही इवेंट्स की शुरुआत हो चुकी है। कई खेलों के शुरुआती राउंड शुरू हो चुके हैं। भारत ने शुक्रवार 22 सितंबर को टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, रोउिंग, सेलिंग के अलावा मॉर्डन पेंटाथलॉन में चुनौती पेश की। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यमन के बाद मलेशिया को मात दी। महिला टीम ने भी अपने पहले मैच में मेलिशया को हराया वहीं वॉलीबॉल टीम ने चीनी ताइपे को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच 24 सितंबर को होगा। इससे पहले गुरुवार को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी। वहीं महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था। एशियन गेम्स की 23 सितंबर 2023 को आधिकारिक शुरुआत होनी है। ओपनिंग सेरेमनी समेत अन्य अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
Asian Games 2023 Live Streaming की पूरी डिटेल्स
Asian Games 2023: पढ़ें भारत का Day To Day शेड्यूल
Asian Games 2023: देखें खेल और भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
Asian Games 2023: एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Asian Games 2023: भारत की वॉलीबॉल टीम ने चीनी ताइपे को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को सिंगापुर को 3-1 से हराकर दिन का अपना दूसरा मैच जीता। जी साथियान ने इाजक यंग क्वेक को 5-11 12-10 11-6 11-9 से जबकि हरमीत देसाई ने यिउ एन कोएन पांग पर 5-11 12-10 11-6 11-9 से जीत हासिल की। हालांकि शरथ कमल को झे यु क्लारेंस चियू से 11-13 8-11 12-10 5-11 से हार मिली। लेकिन साथियान ने सुनिश्चित किया कि भारत की विजयी लय जारी रहे और उन्होंने पांग को 11-7 10-12 11-9 11-6 से शिकस्त दी। अब भारतीय पुरुष टीम अगले ग्रुप मैच में ताजिकिस्तान से भिड़ेगी।
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में अपने ग्रुप एफ मैच में सिंगापुर को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत ने सिंगापुर को 3-2 से हराया। मुकाबले के पहले मैच में महिला एकल प्रतियोगिता में अयहिका मुखर्जी का मुकाबला जियान जेंग से हुआ। जियान ने यह गेम 3-1 (7-11, 11-2, 11-7, 12-10) से जीतकर सिंगापुर को 1-0 की बढ़त दिला दी। मुकाबले के दूसरे मैच में मनिका बत्रा का मुकाबला जिंगी झोउ से हुआ। बत्रा ने सिंगापुर की खिलाड़ी को 3-1 (11-9, 9-11, 11-7, 11-3) से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। मुकाबले के तीसरे मैच में श्रीजा अकुला का सामना रु शिन वोंग से हुआ। यह मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन श्रीजा ने इसे 3-2 (12-14, 11-9, 8-11, 11-9, 11-7) से जीत लिया। सिंगापुर ने हार नहीं मानी। जियान ने मनिका को कड़े मुकाबले में 3-2 (11-3, 3-11, 12-10, 10-12, 12-10) से हराकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मुकाबले के अंतिम मैच में अयहिका ने झोउ को 3-1 (11-7, 11-8, 9-11, 11-5) से हराकर भारत की 3-2 से जीत सुनिश्चित की। अब भारत का अगला मुकाबला शनिवार को नेपाल से होगा।
मनिका बत्रा को रिवर्स सिंगल्स में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें सिंगापुर की जेंग जियान को 11-3, 3-11, 12-10, 10-12, 12-10 से हराया। श्रीजा अकुला अब आखिरी मैच खेलने उतरेंगी जो कि करो या मरो की स्थिति में होंगी।
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश का सामना हॉन्गकॉन्ग से था जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं श्रीलंका ने थाईलैंड को भी मात देकर आखिरी चार में जगह बनाई।
मनिका बत्रा ने भारतीय टीम को बराबरी की जीत दिला दी है। मनिका बत्रा ने जो जिंगाई को 11-9, 9-11, 11-7, 11-3 से हराया।
भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अहयिका मुर्खजी को जेंग जियान के हाथों 11-7, 2-11, 7-11, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के बलराज पवार ने पुरुष सिंगल स्कल्स के फाइनल में जगह पक्की की है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में धीमी शुरुआत की लेकिन 7:22:22 का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ग्रुफ एफ में सिंगापुर का सामना उतरेगी। सबसे पहले भारत की आयहिका मुर्खजी का सामना जेंग जियान से होगा।
भारतीय टीम ने तीसरे सेट में चीनी ताइपे को 25-21 से हराया। भारत ने यह रोमांचक मैच 3-0 (25-22, 25-22, 25-21) से अपने नाम किया।
भारतीय टीम ने दूसरा सेट 25-22 से अपने नाम किया है। वह अब इस मुकाबले में 2-0 से आगे है। अगर भारत अगला सेट भी जीत जाता है तो वह यह मुकाबला अपने नाम कर लेगा।
भारतीय वॉलीबॉल टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ मैच का पहला सेट जीत लिया है। उन्होंने यह सेट 25-22 से अपने नाम किया।
भारतीय पुरुष टीम ग्रुप एफ के अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। महिला टीम भी अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर के खिलाफ करेगी।
अब से कुछ देर में भारतीय वॉलीबॉल टीम एक्शन में होगी। आज क्रोस ओवर टॉप 12 के मैच में उसका सामना चीनी ताइपे से है। भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में 2018 की सिल्वर मेडलिस्ट कोरिया को मात दी।
हरमीत देसाई ने भी कोई गलती नहीं की और यमन के मग्ध अमहद अली को 16 मिनट तक चले मुकाबले में 11-1,11-1, 11-7 से मात दी। इसके साथ ही भारत ने 3-0 से जीत हासिल करके अपना पहला मुकाबला जीत लिया। अब अगले मैच में उनका सामना सिंगापुर से होगा।
अचंत शरत कमल ने भारत की लीड को 2-0 तक पहुंचाया। उन्होंने दूसरे सिंगल्स मुकाबले में यमन के इब्राहिम अब्दुल हकीम को 11-3, 11-4,11-6 से हराया।
जी साथियान टीम इवेंट का पहला मुकाबला खेलने उतरे और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। उन्होंने यमन के ओमार अहमद को 11-3,11-2,11-6 से मात दी।
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम आज अपने पहले मुकाबले में यमन का सामना कर रही है। भारत ने साल 2018 में इस इवेंट में पहला और ऐतिहासिक मेडल हासिल किया था। भारतीय टीम ने तब ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।
सेलिंग- सेलिंग के इवेंट्स सुबह से शुरू हो गए हैं। चित्रेश तथा, नेत्रा कुमानन, विष्णु सरवानना, इश्वरीय गणेश, इबद अली और सिद्धेश्रर इंदर-राम्या सरवानना अपने-अपने इवेंट्स में एक्शन में है।
सेलिंग- सेलिंग के इवेंट्स सुबह से शुरू हो गए हैं। चित्रेश तथा, नेत्रा कुमानन, विष्णु सरवानना, इश्वरीय गणेश, इबद अली और सिद्धेश्रर इंदर-राम्या सरवानना अपने-अपने इवेंट्स में एक्शन में है।
एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमेनी शनिवार को होगी लेकिन इवेंट्स शुरू हो चुके हैं। आज भारत रोउिंग, सेलिंग , पुरुष वॉलीबाल, टेबल टेनिस और मॉर्डन पेंटाथलॉन में चुनौती पेश करेंगे।
एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही इवेंट्स की शुरुआत हो चुकी है। कई खेलों के शुरुआती राउंड शुरू हो चुके हैं। भारत आज यानी 22 सितंबर को टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, रोउिंग, सेलिंग के अलावा मॉर्डन पेंटाथलॉन में चुनौती पेश करेगा। टेबल टेनिस में महिला और पुरुष टीमें शुरुआती राउंड में उतरेंगी।