भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण कोरिया पर शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत ने शुक्रवार को चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की और पहले से छठे स्थान के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। भारत रविवार को जापान या कजाखस्तान के सामने होगा।
पिछड़ने के बाद भारत ने हासिल की जीत
भारतीय टीम पहले पिछड़ रही थी लेकिन एरिन वर्गीज ने 11-13 से अंतर कम कराया जिसके बाद 21-21 की बराबरी हासिल की। फिर वर्गीज और अश्वल राय ने अंतिम दो अंक जीतकर भारत को बढ़त दिलायी। दूसरे सेट में एक समय स्कोर 17-17 से बराबर था लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम क्षण में लगातार अंक जुटाकर 25-22 से इसे भी अपने नाम किया। निर्णायक सेट में भारतीय टीम एक समय 10-4 से आगे थी लेकिन बढ़त गंवाकर 14-14 की बराबरी पर आ गयी। पर उन्होंने 21-18 की बढ़त बनाकर 25-21 से इसे जीत लिया।
रोइंग में भी भारत की अच्छी शुरुआत
भारत के बलराज पंवार ने शुक्रवार को एशियाई खेलों की नौकायन स्पर्धा में पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल ए के लिए क्वालीफाई किया। चौबीस वर्षीय पंवार सेमीफाइनल एफ ए/बी2 में 7:22:22 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह से उन्होंने पदक की दौड़ में जगह बनाई।
नौकायन में कई फाइनल्स होते हैं लेकिन फाइनल ए में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी पदक हासिल करते हैं। भारत की पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स टीम, पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स श्रेणी, पुरुष डबल स्कल्स, कॉक्स्ड आठ, कॉक्सलेस पेयर्स, पुरुष कॉक्सलेस चार और महिला कॉक्सलेस चार और कॉक्स्ड आठ सभी ने रोइंग स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बना ली है।
भारत ने यमन को भी दी मात
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी। साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की।
भाषा इनपुट के साथ