एशियन गेम्स 2023 मेन्स क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल को 203 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना पाई। इस मुकाबले में साई किशोर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। साई किशोर पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, जिसकी बदौलत उन्होंने ना सिर्फ टीम में जगह बनाई बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी चुन लिया गया। साई किशोर का डेब्यू उस वक्त यादगार बन गया, जब वह राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गए थे।

साई किशोर पर लोगों ने लुटाया प्यार

दरअसल, टॉस के बाद जब भारत का राष्ट्रगान हो रहा था तो साई किशोर की आंखों में आंसू नजर आए। साई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस खिलाड़ी की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। साई किशोर के इस वीडियो पर दिनेश कार्तिक ने भी रिएक्शन दिया है। कार्तिक ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा है कि यह खिलाड़ी हमेशा से ही मेरी लिस्ट में शीर्ष पर था। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि साई किशोर एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, उनकी मेहनत की वजह से ही वह आज इंडिया खेल पाए हैं।

क्या कहा दिनेश कार्तिक ने?

दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ” जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं उन्हें भगवान अपने तरीके से वापस देता है। यह खिलाड़ी अविश्वसनीय है, जिसने घरेलू क्रिकेट में व्हाइट बॉल क्रिकेट के अंदर अपना दबदबा बनाया है। यह खिलाड़ी एक सुपरस्टार है और मैं इसके लिए बहुत ही ज्यादा खुश हूं।” दिनेश कार्तिक ने आगे लिखा- “आज सुबह जब उठा तो देखा कि प्लेइंग 11 में उसका नाम है वह खुद यह देखकर भावुक हो गया। आप चाहते हैं कि कुछ लोग अच्छा करें, वह हमेशा मेरी सूची में शीर्ष पर था।”

टी20 डेब्यू में लिया विकेट

दिनेश कार्तिक ने साई किशोर के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उसने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और वह अब ऐसा खिलाड़ी है जिसे हर फॉर्मेट में खिलाया जा सकता है। मैं इस खिलाड़ी के बारे में बोलता रहूंगा। मैं उसे एक भारतीय क्रिकेटर बनते देखकर बहुत खुश हूं। बता दें कि साई किशोर ने नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी तो नहीं की, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू विकेट जरूर लिया। साई किशोर ने सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल का विकेट चटकाया।

साई किशोर का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले साई किशोर तमिलनाडु के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 26.58 की औसत से 113 विकेट चटकाए हैं। साथ ही लिस्ट-ए मैचों में साई किशोर ने 23.13 की औसत से 73 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 मैचों में वे 16.19 की औसत से 57 विकेट ले चुके हैं। साई किशोर ने 46 लिस्ट ए मैचों में 19.56 की औसत से 313 रन भी बनाए हैं। अगर बात करें उनके आईपीएल करियर की तो 5 मैचों में उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं।