Asian Games 2023 Updates: भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 का आधिकारिक रूप से पहला दिन 24 सितंबर, रविवार को शानदार रहा। भारतीय एथलीट्स ने पांच पदक झटक लिए। उनमें से तीन पदक रोइंग में आए जबकि एयर राइफल शूटर्स ने दो पदक जीते। इस बीच महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करके पदक पक्का कर लिया, जबकि बॉक्सर निकहत जरीन और मेंस फुटबॉल टीम अपने-अपने मुकाबलों के अगले दौर में पहुंच गईं। मेंस फुटबॉल टीम राउंड 16 में पहुंची। वहीं निकहत जरीन प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंची। एक अन्य बॉक्सर प्रीति पवार ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। 19वें एशियन गेम्स को लेकर हमारी कवरेज जारी है। हांगझू में तीसरे दिन के मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े अपडेट्स के लिए क्लिक करें।

Live Updates

Asian Games 2023 Day 1: महिला क्रिकेट में भारत का पदक पक्का।

06:44 (IST) 24 Sep 2023
IND W vs BAN W Live Score: पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 रन

शांति रानी और शमीमा सुल्ताना दोनों ही बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। शमीमा सुल्ताना की जगह निगार सुल्ताना बल्लेबाजी के लिए आईं। उन्होंने पूजा की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपना खाता खोला। शांति रानी की जगह शोभना मोस्तारी बल्लेबाजी के लिए आईं हैं। उन्होंने ही चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना और बांग्लादेश का खाता खोला था। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 5 रन है।

06:40 (IST) 24 Sep 2023
IND W vs BAN W Live Score: बांग्लादेश को पहले ही ओवर में लगे 2 झटके

बांग्लादेश की ओर से शांति रानी और शमीमा सुल्ताना ने पारी की शुरुआत की। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर पहला ओवर लेकर आईं। बांग्लादेश की शुरुआत खराब हुई। पूजा वस्त्राकर ने भारत को पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई। यही नहीं पूजा ने 5वीं गेंद पर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। पूजा ने पहली गेंद पर शांति रानी को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया था, जबकि पांचवीं गेंद पर शमीमा सुल्ताना को एलबीडब्ल्यू किया।

06:36 (IST) 24 Sep 2023
IND W vs BAN W Live Score: ये है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): शमीमा सुल्ताना, शाति रानी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्तारी, रितु मोनी, मारुफा अक्तर, नाहिदा अक्तर, शोर्ना अक्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, राबिया खान।

06:34 (IST) 24 Sep 2023
ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।

06:33 (IST) 24 Sep 2023
IND W vs BAN W Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीता

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। भारतीय टीम की कमान इस मैच में भी स्मृति मंधाना के पास है। वहीं, बांग्लादेश की कप्तानी निगार सुल्ताना कर रही हैं। निगार के कंधों पर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी है।

भारत के लिए एशियन गेम्स का दूसरा दिन काफी अहम है। इस दिन भारत कोई मेडल इवेंट तो नहीं है लेकिन कई खेलों में भारतीय चुनौती की शुरुआत होगी। दिन की शुरुआत में महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा। टेबल टेनिस की महिला और पुरुष टीमें प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेंगी। रोइंग और सेलिंग में क्वालिफिकेशन रेस का दौर जारी रहेगा। बॉक्सिंग में भी स्टार खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वुशु खिलाड़ी भी रविवार को रिंग में उतरेंगे। भारत की दोनों फुटबॉल टीमें भी एक्शन में होंगी।