Asian Games 2023 Updates: भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 का आधिकारिक रूप से पहला दिन 24 सितंबर, रविवार को शानदार रहा। भारतीय एथलीट्स ने पांच पदक झटक लिए। उनमें से तीन पदक रोइंग में आए जबकि एयर राइफल शूटर्स ने दो पदक जीते। इस बीच महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करके पदक पक्का कर लिया, जबकि बॉक्सर निकहत जरीन और मेंस फुटबॉल टीम अपने-अपने मुकाबलों के अगले दौर में पहुंच गईं। मेंस फुटबॉल टीम राउंड 16 में पहुंची। वहीं निकहत जरीन प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंची। एक अन्य बॉक्सर प्रीति पवार ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। 19वें एशियन गेम्स को लेकर हमारी कवरेज जारी है। हांगझू में तीसरे दिन के मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े अपडेट्स के लिए क्लिक करें।
Asian Games 2023 Day 1: महिला क्रिकेट में भारत का पदक पक्का।
थाईलैंड ने पहला गोल दागा। स्वालाक ने निफ्टी को क्रोस दिया और भारतीय डिफेंस में सेंध की। श्रेया हुड्डा गेंद को रोक नहीं पाई, परिचाट ने गेंद को नेट्स में डाला। थाईलैंड की टीम ने 1-0 की लीड हासिल की।
भारत की ऐपे फेंसर तनिक्षा ने उजबेकिस्तान की एगामबेडायवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। तनिक्षा ने यह मैच 15-10 से जीता।
फुटबॉल – भारत बनाम म्यांमार (पुरुष) – शाम साढ़े चार बजे
टेबल टेनिस – भारत बनाम कोरिया (पुरुष) – शाम चार बजे
बॉक्सिंग – निकहत जरीन (45-50 किलोग्रां भार वर्ग) – शाम चार बजे
शूटिंग – महिला 10 मीटर राइफल टीम – रामिता जिंदल, आशी चोकसी और मेहुली घोष – सिल्वर
रोइंग – मेंस लाइट वेट डबल सक्ल – अर्जुन लाल अरविंद सिंह – सिल्वर
रोइंग – मेंस डबल इवेंट – राम लेख और बाबू लाल- ब्रॉन्ज
रोइंग – मेंस टॉप 8 – सिल्वर
शूटिंग – महिला 10 मीटर राइफल – रामिता जिंदल – ब्रॉन्ज
वॉलीबॉल – भारतीय पुरुष टीम जापान से टॉप 6 के क्वालिफिकेशन मैच में हारी।
टेबल टेनिस – भारतीय पुरुष टीम ने कजाकिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
महिला टीम को थाईलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
क्रिकेट – भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची
स्वीमिंग – महिला 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भारत ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड
भारतीय महिला फुटबॉल टीम थाईलैंड का सामना कर रही है। भारत को पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। थाईलैंड की टीम रैंकिंग में भारत से आगे है।
भारतीय टीम को वॉलीबॉल में हार का सामना करना पड़ा। जापान के खिलाफ भारत 16-25, 18-25, 17-25 से हारा। जापान एशिया की नंबर वन और वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम है।
भारतीय वॉलीबॉल टीम को दूसरे सेट में भी हार का सामना करना पड़ा। वह यह सेट 18-25 से हारी। अगर भारतीय टीम अगला सेट हारती है को वह यह मैच भी गंवा देगी।
भारतीय पुरुष टीम ने कजाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। 2-2 से बराबरी के बाद अचंत शरत कमल ने आखिरी मैच जीतकर टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। अचंत शरत कमल ने 0-2 से पिछड़ने के बाद अगले तीन सेट जीते और मैच अपने नाम किया।
भारत अब क्वार्टर फाइनल में कोरिया का सामना करेगा। कोरिया ने भारत को साल 2018 के एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में हराया था।
भारत 1 से छह के क्वालिफिकेशन राउंड में जापान का सामना कर रहा है। जापान एशिया की नंबर वन टीम है। पहले सेट में भारत ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वह 16-25 से हार गया। जो भी यह मैच जितेगा वह सेमीफाइनल में पहुंचेगा।
महिला ऐप में भारत की तनिष्का ने ग्रुप स्टेज में पांच में तीन मैच जीते वहीं एना अरोड़ा ने पांच में केवल एक ही मैच जीता। दोनों खिलाड़ी राउंड ऑफ 32 में पहुंच गई है और इस रांउंड में एक-दूसरे का सामना करेंगी।
भारत को बॉक्सिंग में पहली जीत हासिल हुई है। 19 साल की प्रीती ने जॉर्डन की सिलिना को मात दी। सिलिना को दो स्टैंडिंग काउंट मिले जिसके बाद प्रीती को आरएससी से विजेता घोषित किया गया।
जी साथियान रिवर्स सिंगल में किरील के खिलाफ 3-2 से मुकाबला हार गए। कजाकिस्तान ने अब 2-1 से बराबरी कर ली है। अचंत शरत कमल और एडोस केजिगुलोव का मुकाबला तय करेगा कि यह मैच कौन जीतेगा।
भारत के लिए बॉक्सिंग मैचों की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले 45-50 किलोग्राम भार वर्ग में प्रीति चुनौती पेश करेंगी। इसके बाद भारत की निकहत जरीन चीन की वेई नगेयुन थी टाम के खिलाफ रिंग में उतरेंगी।
शूटिंग – महिला 10 मीटर राइफल टीम – रामिता जिंदल, आशी चोकसी और मेहुली घोष – सिल्वर
रोइंग – मेंस लाइट वेट डबल सक्ल – अर्जुन लाल अरविंद सिंह – सिल्वर
रोइंग – मेंस डबल इवेंट – राम लेख और बाबू लाल- ब्रॉन्ज
रोइंग – मेंस टॉप 8 – सिल्वर
शूटिंग – महिला 10 मीटर राइफल – रामिता जिंदल – ब्रॉन्ज
क्रिकेट – भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची
स्वीमिंग – महिला 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भारत ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड
Moment of Pride ???
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 24, 2023
Indian Men's Rowing Team is on the podium at the 19th #AsianGames with a ?
Iss Baar, ? Paar#SonySportsNetwork #Cheer4India #Hangzhou2022 #TeamIndia #IssBaar100Paar pic.twitter.com/VOA4qw0LNk
कजाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 2-1 की लीड हासिल कर ली है। हरतीन देसाई ने तीसरे मैच में अलान को 11-7, 12-10, 11-5 से हराया। अब जी साथियान को रिवर्स सिंगल में किरिल का सामना करना होगा जिन्होंने शरत कमल को हराया था।
अचंत शरत कमल की हार के बाद जी साथियान ने दूसरे मैच में जीत हासल की। साथियान ने अडियोस केंनजिगुलोव ने 14-12, 11-8, 11-4 से जीत हासिल की। अब भारतीय टीम 1-1 से बराबरी पर है।
भारत की टेबल टेनिस महिला टीम प्री क्वार्टर फाइनल में हार गई। थाईलैंड के खिलाफ मैच में भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। मनिका बत्रा अपने दोनों मुकाबले हारीं। वहीं पहले सिंगल्स में उलटफेर करने वाली अयहिका रिवर्स सिंगल में जीत हासिल नहीं कर सकी। टीम इंडिया का सफर यहीं खत्म हो गया।
महिला रग्बी टीम की निराशाजनक शुरुआत रही है। रग्बी सेवेन में भारतीय टीम को हॉन्गकॉन्ग से 0-38 से हार मिली। टीम अब अगले मैच में जापान का सामना करेगी।
भारतीय हॉकी टीम ने उजबेकिस्तान को 16-0 से मात दी। भारत के लिए सात खिलाड़ियों ने गोल किया। ललित उपाध्याय ने चार गोल किए। मनदीप सिंह, वरुण कुमार ने हैट्रिक लगाई। भारत ने शानदार आगाज किया है।
The ?? Men's Hockey Team shines in the group stage! ???
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
They've aced the group stage opening match with their exceptional performance after defeating Team ?? Uzbekistan. Let's keep the momentum going as we move forward in the competition! ?
Go #TeamIndia???#Cheer4India… pic.twitter.com/MMjsGWXbBB
टेनिस में भारत के लिए बड़ी खबर है। सुमित नागल ने मकाउ के हो टिन मारको को 6-0, 6-0 से हराकर बड़े ही आराम के साथ तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं।
भारत की मेडल की बड़ी उम्मीद चरनजोत सिंह को राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा। चरनजोत को FIFAe में चीन के लिया जियाचेंग से हार का सामना करना पड़ा।
चीन ने अब तक 10 इवेंट में हिस्सा लिया है और सभी में गोल्ड हासिल किया। एक तरह से चीन का अब तक क्लीन स्वीप चल रहा है। अंकतालिका में वह टॉप स्थान पर है।
पुरुष टीम इवेंट में भारत का सामना कजाकिस्तान से है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल ओपनिंग मैच किरिल गैरासिमेंको के खिलाफ 8-11, 11-9, 6-11, 8-11 से हारे।
भारत 1 – 0 कजाकिस्तान
भारतीय हॉकी टीम 12-0 की लीड हासिल कर चुकी है। अमित रोहिदास और अभिषेक ने दो-दो गोल किए हैं जबकि ललित उपाध्याय और मनदीप सिंह हैट्रिक लगाई है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह मैच नहीं खेल रहे हैं।
चौथे मुकाबले में भारत की अयहिका मुर्खजी को ओरावन के खिलाफ रिवर्स सिंगल में हार का सामना करना पड़ा। ओरावन ने यह मैच 10-12, 11-4, 5-11, 11-4,1103 से अपने नाम किया। अब आखिरी मुकाबला इस मैच का विजेता तय करेगा।
फेंसिंग में बिबिश काथिरेसन राउंड मेंस फॉयल का ऑफ 16 का मुकाबला हार गए। उन्हें साउथ कोरिया के ली क्वागहुन ने 15-5 से हराया। वहीं देव भी राउंड ऑफ 32 का मुकाबला चीनी ताइपे के खिलाड़ी से हार गए
भारतीय हॉकी टीम ने 10-0 की लीड हासिल कर ली है। अमित रोहिदास ने तीसरे क्वार्टर में दो गोल दागे जबकि ललित उपाध्याय ने 37वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की। भारतीय टीम की मैच पर पकड़ बरकरार है।
स्वीमिंग में 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भारतीय महिला टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। धिनिधी देसिंघु, माना पटेल, जानवी, शिवांगी शर्मा ने 3.53.80 का समय निकाला और नेशनल रिकॉर्ड कायम किया।
महिला 10 मीटर एयर राइफल में भारत की रमिता जिंदल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। रमिता ने 230.1 के स्कोर के साथ यह मेडल अपने नाम किया। इवेंट का सिल्वर और गोल्ड चीन के नाम रहा। मेहुली घोष भी इस फाइनल का हिस्सा थी लेकिन वह चौथे स्थान पर रही।
भारत ने पहले हाफ में सात गोल किए। भारत के लिए वरुण कुमार ने 12वें और 22वें मिनट में, ललित उपाध्याय ने 7वें और 14वें, मनदीप सिंह ने 28वें, 27वें और 18वें और अभिषेक ने 17वें मिनट में गोल दागा।
भारत के लिए एशियन गेम्स का दूसरा दिन काफी अहम है। इस दिन भारत कोई मेडल इवेंट तो नहीं है लेकिन कई खेलों में भारतीय चुनौती की शुरुआत होगी। दिन की शुरुआत में महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा। टेबल टेनिस की महिला और पुरुष टीमें प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेंगी। रोइंग और सेलिंग में क्वालिफिकेशन रेस का दौर जारी रहेगा। बॉक्सिंग में भी स्टार खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वुशु खिलाड़ी भी रविवार को रिंग में उतरेंगे। भारत की दोनों फुटबॉल टीमें भी एक्शन में होंगी।
