हांगझू के ओलंपिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को समापन समारोह के साथ एशियन गेम्स 2023 का अंत हुआ। दो घंटे तक चले समापन समारोह ने चीन ने तकनीक के इस्तेमाल से अपनी संस्कृति को प्रदर्शित किया। खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों के खिलाड़ियों ने परेड की। भारतीय दल की अगुआई हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने की। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के एक्टिंग प्रेजिडेंट राजा रणधीर सिंह ने खेलों के अंत का ऐलान किया।

Asian Games 2023: बाय हांगझू, हाय एची-नगोया! खूबसूरत समापन सामरोह के साथ खत्म हुए एशियाड