एशियन गेम्स 2023 मेन्स क्रिकेट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में बुधवार को एक उलटफेर देखने को मिला। दरअसल, अफगानिस्तान ने बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंकाई टीम इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 19.1 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया, जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

गुलबदीन और काइस अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी

अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो कप्तान गुलबदीन नईब और काइस अहमद रहे जिन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। इन दोनों की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम 117 रन का लक्ष्य हासिल कर पाई। गुलबदीन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जहीर खान, अशरफ और करीब जनत को 1-1-1 विकेट मिला।

अफगानिस्तान की ओर से नूर अली ने लगाई फिफ्टी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खास नहीं रही थी। ओपनर सादिकुल्लाह अटल 1 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद शहजाद और नूर अली जरदान के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई। 55 के स्कोर पर शहजाद के रूप में अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा था। नूर अली ने हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 52 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। बाद वाले बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी समेट दिया और इस तरह टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका का टॉप ऑर्डर रन बनाने में फेल रहा। श्रीलंका को पहला झटका 19 के स्कोर पर ही लग गया था। लसिथ क्रोसपुले 12 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे ओपनर शेवोन डेनियल ने 9 और नुवानिदु फर्नांडो ने 5 रन बनाये। 60 के स्कोर पर श्रीलंका ने 4 विकेट गंवा दिए थे। सहान अरचिगे ने 22 रनों की पारी खेल जीत की उम्मीद जरूर जगाई थी, लेकिन आखिरी ओवर तक गए इस मैच में श्रीलंका की हार हुई और अफगानिस्तान ने मैच 8 रन से जीत लिया।