भारतीय हॉकी टीम एक बार फिर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलना उतरेगी। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम का सामना मेजबान चीन से होगा। भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से मात दी। वहीं चीन ने शूटऑफ में पाकिस्तान को हराया और फाइनल का टिकट कटाया।  निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थीं। शूटऑफ में पाकिस्तान की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।

LIVE India vs China Asian Champions Trophy Final 2014 Hockey Live Score In Hindi: Watch Here

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अभी तक सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है। टीम ग्रुप राउंड में कोई मैच नहीं हारी है। वहीं चीन को 6 मैचों में तीन हार मिली है। भारत ने लीग चरण के मैच में चीन को 3-0 से हराया था।

India vs China Asian Champions Trophy Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
भारत बनाम चीन एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच कहां होने वाला है?

भारत बनाम चीन एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच 17 सितंबर को चीन के हुलुनबुइर में खेला जाना है।

भारत बनाम चीन एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच का लाइव टेलीकॉस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?

पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और चीन दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) आमने-सामने होंगे। भारत बनाम चीन मैच का लाइव टेलीकॉस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनल पर किया जाएगा। भारत बनाम चीन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।

भारतीय टीम

गोलकीपर्स: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज कर्केरा।
डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जर्मनप्रीत सिंह, जगराज सिंह, संजय, सुमित, अमित रोहिदास।
मिडफील्डर्स: विवेक सागर प्रसाद (उपकप्तान), मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राशील मूसिन, राज कुमार पाल, नीलकांत शर्मा।
फॉरवर्ड्स: अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरेजीत सिंह हुंडल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह।