भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्हें उम्मीद है कि एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट कोहली 70-80 रन की पारी खेल सकते हैं। हालांकि, वह यह भी मानते हैं कि टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से शतक की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। वसीम जाफर ने यह भविष्यवाणी ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान की। इस दौरान उन्होंने एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नामों पर भी चर्चा की।
वसीम जाफर से पूछा गया था कि विराट कोहली क्या हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल पाएंगे? इस पर वसीम जाफर ने कहा, ‘जी, उम्मीद करते हैं, हम सभी लोग यह चाहते हैं कि एक बड़ी पारी हो। टी20 क्रिकेट में आप ऐसी नहीं उम्मीद कर सकते हैं कि वह शतक लगाएं, लेकिन कम से कम यह उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली की तरफ से 60-70 रन की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिले।’
उन्होंने कहा, ‘खासकर मैं अपनी बात करूं तो उनमें वैसी निरंतरता देखना चाहता हूं, जिस तरह वह 2016, 2017 में खेलते थे। वह निरंतरता अब तक नजर नहीं आई। इसलिए मैं उम्मीद करूंगा कि वह अगर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वैसी निरंतरता हमें नजर आए और यदि वह 60-70 रन का स्कोर बनाते हैं तो कहीं न कहीं उनका मनोबल बहुत बढ़ जाएगा। तो इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि वह दिन आज हो।’
एशिया कप 2022 का फाइनल क्या भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, के सवाल पर वसीम जाफर ने कहा, ‘संभव है, क्योंकि जिस तरह अफगानिस्तान की टीम खेल रही है, मुझे ऐसा लगता है कि वह शायद टूर्नामेंट की अब तक की सबसे अच्छी टीम दिखाई दी है। दोनों ही मैच बहुत आसानी से जीते।’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, दूसरा मैच इतना आसान नहीं था, लेकिन नौ गेंदें शेष रहते हुए अगर कोई मैच जीतता है तो उसे आप आसानी से ही कहेंगे। ऐसे में निश्चित रूप से फाइनल के लिए इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें फेवरिट हैं।’
वसीम जाफर ने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि अफगानिस्तान टी20 क्रिकेट का पावरहाउस बन चुका है। उन्होंने कहा, ‘अभी मैं पूरी तरह से हां तो नहीं कहूंगा, लेकिन यदि वह इस टूर्नामेंट में अच्छा खेलता है और बहुत आगे तक जाता है तो कहीं न कहीं आप उनको बिल्कुल ऐसा कह सकते हैं।’
