पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में एक बैकअप ओपनर की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि टीम मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा के बिना खेलने को तैयार नहीं होगा। आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली गई टी20 सीरीज में अभिषेक और संजू सैमसन के अलावा किसी और ओपनिंग विकल्प की कमी पर भी बात की।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को बाहर जाने की जरूरत है। यह जरूरी है कि आप एक और ओपनर अपने साथ रखें। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तीसरा ओपनर नहीं चुना था। वे इस बारे में सोच भी नहीं रहे थे कि अगर अभिषेक शर्मा या संजू सैमसन फॉर्म में नहीं रहते हैं तो कौन ओपनिंग करेगा। अगर आप तीसरे ओपनर को यहां नहीं रखते हैं, तो आपको उसे विश्व कप टीम में रखना होगा।
तीसरे ओपनर की होगी जरूरत
आकाश ने आगे कहा कि अभी जिस तरह से टीम की संरचना है उसकी वजह से संजू सैमसन और शुभमन गिल दोनों को अंतिम एकादश में खिलाना संभव नहीं होगा क्योंकि संजू सैमसन केवल ओपनर के रूप में खेलेंगे जबकि मध्यक्रम में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर गिल टीम में तीसरे ओपनर के रूप में होंगे तो क्या आप उन्हें बेंच पर बैठाना चाहेंगे। आप गिल को प्लेइंग इलेवन में किसकी जगह शामिल करेंगे। अगर उस खिलाड़ी का नाम संजू सैमसन है तो फिर विकेटकीपिंग कौन करेगा और यही समस्या है।
यशस्वी हैं तीसरे ओपनर के लिए बड़े दावेदार
उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा नंबर 3 और नंबर 4 पर खेलेंगे जबकि संजू सैमसन नंबर 5 पर होंगे, लेकिन ये कहानी शायद अच्छी नहीं होगी। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने यह भी बताया कि संजू सैमसन और शुभमन गिल एशिया कप टीम का हिस्सा क्यों नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शॉर्ट बॉल पर लगातार पांच बार आउट होना संजू के खिलाफ जाता है। शुभमन के खिलाफ क्या है, अगर आप एक विध्वंसक टीम बनाना चाहते हैं, तो क्या शुभमन गिल उस डीएनए का हिस्सा बन सकते हैं और यही बड़ा सवाल है। यशस्वी जायसवाल जरूर उस डीएनए का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन क्या वे यशस्वी के बारे में सोच रहे हैं। तीसरे ओपनर के बड़े दावेदार के रूप में यशस्वी, गिल के मुकाबले ऊपर जरूर दिखते हैं, लेकिन टीम में कौन आता है ये देखने वाली बात होगी।