भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 9 बल्लेबाजों का शिकार किया। धर्मशाला टेस्ट मैच में भारत की टीम को पारी और 64 रन से जीत मिली और इसमें अश्विन की भी बड़ी भूमिका रही। यह अश्विन का 100वां टेस्ट मैच भी था और इस मैच में 9 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया और शेन वॉर्न के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

100वें टेस्ट मैच में अश्विन ने तोड़ा वॉर्न का रिकॉर्ड

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 100वें मैच को अपने प्रदर्शन से यागदार बना दिया और कुल 9 विकेट झटकते हुए कमाल कर दिया। अब अश्विन 100वें टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। मुरलीधरन ने भी अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लिए थे, लेकिन अश्विन ने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट लिए थे। भारतीय गेंदबाजों में कपिल देव ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए थे तो वहीं अनिल कुंबले ने भी अपने 100वें टेस्ट मैच में 7 विकेट हासिल किए थे।

100वें टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट

9 – मुथैया मुरलीधरन
9 – आर अश्विन
8 – शेन वॉर्न
7- कपिल देव
7- अनिल कुंबले

अश्विन ने तोड़ा शॉन पोलाक का रिकॉर्ड

अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर शॉन पोलाक को पीछे छोड़ दिया और जीेते हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर आ गए। अश्विन ने जीते हुए मैचों में कुल 532 विकेट लिए जबकि पोलाक ने कुल 524 विकेट लिए थे। जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने816 विकेट लिए थे जबकि 724 विकेट के साथ शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं।

विजयी मैचों में सर्वाधिक विकेट

816 – मुथैया मुरलीधरन
724 – शेन वार्न
717 – ग्लेन मैक्ग्रा
563 – जेम्स एंडरसन
537- वसीम अकरम
535 – ब्रेट ली
532 – आर अश्विन
524 – शॉन पोलाक
500 – वकार यूनिस