भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला टेस्ट स्पिन गेंदबाज अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच बना। टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन को खास कैप देकर इस उपलब्धी के लिए सम्मानित किया गया। मैदान पर प्रवेश करते हुए अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। अश्विन के 100वें टेस्ट मैच के दौरान उनकी पत्नी प्रीति नारायण की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
स्कूल से एक-दूसरे को जानते हैं अश्विन-प्रीति
प्रीति नारायण अश्विन की पत्नी है। दोनों ने साल 2011 में शादी की। हालांकि वह एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं। तब वह एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे। काफी समय बाद दोनों की दोस्ती हुई और उन्होंने डेट करना शुरू किया।
प्रीति हैं इंजीनियर
अश्विन और प्रीति एक ही स्कूल में पढ़ें। दोनों ने ही इंजीनियरिंग की है। प्रीति चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ी हैं। उन्होंने वहां से आईटी में बीटैक किया है। वह फिलहाल नौकरी नहीं करती हैं और होम मेकर हैं। वह दोनों बेटियों का ख्याल रखती हैं। अश्विन अपनी सफलता का श्रेय पत्नी प्रीति नारायण को ही देते हैं। गुरुवार को जब अश्विन को टेस्ट कैप दी गई तो प्रीति वहीं मौजूद थीं।
अश्विन की सबसे बड़ी ताकत हैं प्रीति नारायण
अश्विन ने 100वें टेस्ट मैच के मौके पर कहा, ‘मेरी पत्नी को नहीं पता था कि वह क्या कर रही है। वह इसमें शामिल हो गई है और वह आज मेरे साथ खड़ी है। मेरे दो प्यारे बच्चे हैं जो पिछले कुछ वर्षों से मेरी यात्रा का आनंद ले रहे हैं।’ प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह कई बार क्रिकेट को लेकर ट्वीट करती हैं। वहीं जब-जब अश्विन मैदान पर सफलता हासिल करते हैं वह उन्हें चीयर करने में सबसे आगे रहती हैं। प्रीति हर अहम मैच में अश्विन को चीयर करने स्टेडियम पहुंचती हैं। अश्विन के 100वें टेस्ट पर फैंस प्रीति को भी बधाई दे रहे हैं।