इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बीच मैदान पर बिजली गिर गई। एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट मुकाबले में स्टेडियम के बाहर एक तेज धमाका भी हुआ। जिसके बाद मैच को तुरंत रोककर खिलाड़ियों को मैदान के बाहर भेजा गया। हालांकि बिजली स्टेडियम के अंदर नहीं गिरी थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बिजली गिरने की तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर के साथ कैप्शन में सीए ने लिखा कि,’खराब मौसम के कारण खेल को रोक दिया गया है।’ इसके बाद दोनों अंपायर्स ने समय से पहले ही दूसरे दिन का खेल खत्म करने का भी निर्णय लिया।

एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया। ओवल स्टेडियम के ठीक बाहर यह जोरदार बिजली गिरती दिखाई दी। ये वाकिया था इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर का। स्टम्प कैमरे में इसकी तस्वीर भी कैद हुई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया।

बिजली गिरने के कारण स्टेडियम के बाहर तेज धमाका भी हुआ और थोड़ी ही देर में बारिश भी शुरू हो गई। अचानक मौसम बिगड़ने के कारण दोनों फील्ड अंपायर्स ने खिलाड़ियों को तुरंत पवेलियन लौटने का निर्देश दिया। दूसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम ने 17 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे।

दूसरे एशेज टेस्ट का संक्षिप्त विवरण

अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे दिन पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 9 विकेट पर 473 रन बनाकर घोषित कर दी थी। तीसरे दिन इंग्लैंड ने जब आगे खेलना शुरू किया तो कप्तान जो रूट और बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने पारी को बखूबी संभाला। हालांकि डिनर के बाद दोनों ज्यादा देर नहीं टिक पाए।

तीसरे दिन दूसरे सत्र के खेल में पहले क्रिस ग्रीन ने जो रूट को 62 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने डेविड मलान को 80 रनों पर आउट कर दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी।