इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार 4 जुलाई 2023 को बताया कि उसके विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप बची हुई एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान ओली पोप के कंधे की हड्डी खिसक गई थी। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान ओली पोप का दाहिना कंधा क्षतिग्रस्त हो गया था।
छोटी सी गलती ने बढ़ा दी ओली पोप की मुश्किलें
सोमवार को लंदन में स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ओली पोप की चोट की गंभीरता का पता चला। अब उनकी सर्जरी की जाएगी। वह बाकी बचे मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। वह अपने पुनर्वास के संबंध में इंग्लैंड और सरे मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे। ओली पोप की चोट तब और बढ़ गई जब अंपायरों ने कहा कि उन्हें फिर से मैदान पर उतरना होगा क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाजी की थी। इंग्लैंड को गलती से बताया गया था कि उसे दूसरी पारी में स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक उतारने की अनुमति नहीं है।
25 साल के ओली पोप का 2019 और 2020 भी बायां कंधा खिसक गया था। मिडिलसेक्स के चेल्सी में 2 जनवरी 1998 को जन्में ओली पोप ने अब तक 38 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 34.45 के औसत से 2136 रन बनाए हैं। इसमें उनके 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 205 रन है। हालांकि, ओली पोप अब तक 6403 प्रथम श्रेणी, 767 लिस्ट ए और 1055 टी20 रन बना चुके हैं।
ओली पोप का नहीं होगा कोई रिप्लेसमेंट
ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुरुवार 6 जुलाई 2023 से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ओली पोप की जगह किसी को नहीं बुलाया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अभी एशेज सीरीज 2023 में 2-0 से आगे है। ओली पोप ने एशेज सीरीज 2023 में दो टेस्ट की 4 पारियों में क्रमशः 31, 14, 42 और 3 रन बनाए थे।
पिछली एशेज में ओली पोप का रहा था निराशाजनक प्रदर्शन
ओली पोप की यह दूसरी एशेज सीरीज थी। इससे पहले उन्होंने 2021-22 में एशेज सीरीज के 3 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था। उसमें उन्होंने उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने उस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 35 और 4, दूसरे टेस्ट मैच में 5 और 4 और तीसरे टेस्ट मैच में 14 और 5 रन की पारियां खेली थीं।