एशेज सीरीज में इंग्लैंड की शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने लीडरशिप में बदलाव की मांग की है। उन्होंने मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की जगह पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री को कोच बनाने का सुझाव दिया है। ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज सीरीज में 0-3 से इंग्लैंड के पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी मैकुलम की भूमिका और चर्चित “बैजबॉल” अप्रोच पर और सवाल खड़े हो गए हैं।

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर का मानना ​​है कि भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को इंग्लैंड के कोच के तौर पर सबसे सही विकल्प होंगे। पत्रकार रविश बिष्ट से बात करते हुए पनेसर ने कहा, “आपको सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कौन जानता है? आप ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियों का फायदा कैसे उठा सकते हैं, मानसिक रूप से शारीरिक रूप से और रणनीतिक तौर पर? मुझे लगता है कि रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला हेड कोच बनना चाहिए।”

जोफ्रा आर्चर सीरीज से बाहर, इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में किए दो बदलाव

शास्त्री की कोचिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन

2024 की शुरुआत से इंग्लैंड ने मैकुलम के कोच रहते जीतने (12) से ज्यादा टेस्ट (13) हारे हैं। शास्त्री की कोचिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में दो बार हराया था। ऑस्ट्रेलिया 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-2 से हार गया था। 2020-21 सीरीज में भी उसे इसी स्कोरलाइन के साथ ऐसे ही नतीजे का सामना करना पड़ा था।

शराब, एशेज टेस्ट से पहले पार्टी, इंग्लैंड क्रिकेट टीम सवालों के घेरे में? रॉब ने दिए जांच के आदेश

मैकुलम अपने भविष्य के लिए अनिश्चित

मैकुलम ने हाल ही में माना कि एडिलेड में हार के बाद इंग्लैंड के हेड कोच के तौर पर अपने भविष्य को लेकर वह अनिश्चित हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2026 की शुरुआत में भी इंग्लैंड के कोच रहेंगे तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता। यह सच में मेरे हाथ में नहीं है? मैं बस अपना काम करने की कोशिश करता रहूंगा। उन गलतियों से सीखने की कोशिश करूंगा जो हमने यहां की हैं और कुछ बदलाव करने की कोशिश करूंगा। ये सवाल किसी और के लिए हैं। मेरे लिए नहीं।”