Ashes 2025, Australia vs England Brisbane Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में जारी है। डे नाइट टेस्ट में अब दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड का बैजबॉल तो नहीं दिखा लेकिन कंगारू टीम ने अपना बैजबॉल जरूर दिखा दिया है और दूसरे दिन के अंत तक लीड ले ली है। दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 334 रन पर समाप्त हुई थी।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के अंत तक 73 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त दूसरे दिन स्टंप्स तक 44 रन की हो गई थी। एलेक्स कैरी 46 और माइकल नेसेर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। खास बात यह थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन 5.18 के रन रेट से रन बनाए जो कि अक्सर टेस्ट क्रिकेट में नहीं देखा जाता है।
The Ashes, 2025/26
Australia
378/6 (73.0)
England
334 (76.2)
Stumps ( Day 2 – 2nd Test )
Australia lead by 44 runs
तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की बात करें तो दूसरे दिन टीम की तरफ से लगभग सभी बल्लेबाजों को अच्छा स्टार्ट मिला। जेक वेदरलैंड (72), मार्नस लाबुशेन (65) और कप्तान स्टीव स्मिथ (61) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके अलावा ट्रेविस हेड 33, कैमरन ग्रीन 45 और जोश इंग्लिस ने 23 रनों का योगदान दिया।
कंगारू टीम के लिए हर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 70 से अधिक का था, जिसमें से कुछ ने 90 और 100 के स्ट्राइक रेट से भी रन बनाए। इंग्लैंड के लिए अभी तक ब्राइडन कार्स ने 3 विकेट लिए हैं। वहीं कप्तान स्टोक्स को 2 और जोफ्रा आर्चर को 1 सफलता मिली है।
इंग्लैंड की तरफ से इससे पहले जो रूट ने नाबाद 138 रनों की पारी खेली थी। ओपनर जैक क्रॉली ने 76 और अंत में जोफ्रा आर्चर ने 36 गेंद पर 38 रन की पारी खेलते हुए स्कोर 334 तक पहुंचाया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके थे। वहीं नेसेर, बोलैंड और डोग्गेट को 1-1 सफलताएं मिली थीं।
