Ashes 2025, AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा तीन दिन के खेल के बाद भारी है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के 334 रनों के जवाब में 511 रन बनाए थे और 177 रन की बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 134 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड की टीम अभी भी 43 रन पीछे है और अगर इतने रन नहीं बने और बचे हुए चार विकेट गिर गए तो अंग्रेज टीम पारी से भी मुकाबला हार जाएगी। तीसरे दिन के अंत तक बेन स्टोक्स और विल जैक्स 4-4 रन बनाकर क्रीज पर थे।
मिचेल स्टार्क ने झटके 8 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट झटके थे। वहीं दूसरी पारी में भी अभी तक वह दो विकेट ले चुके हैं। उनके नाम गाबा टेस्ट में अभी तक 8 विकेट दर्ज हुए हैं। पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लेकर वसीम अकरम के टेस्ट विकेट के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया था।
इतना ही नहीं मिचेल स्टार्क ने बल्ले से भी कमाल किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9वें नंबर पर खेलते हुए 77 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनके अलावा चार अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था। एलेक्स कैरी 63, कप्तान स्टीव स्मिथ 61, मार्नस लाबुशेन 65 और जेक वेदरलैंड 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
डिकॉक का शतक, 36 रन में गिरे साउथ अफ्रीका के आखिरी 5 विकेट; कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का कमाल
पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 334 पर सिमटी थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाए और 177 रन की लीड ली। उसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 134 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, बोलैंड और नेसेर ने 2-2 विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट ने शतक लगाया था। गेंदबाजी में ब्राइडन कार्स ने 4 और कप्तान स्टोक्स ने 3 विकेट लिए थे।
