AUS vs ENG 3rd Test, Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के खिताब पर कब्जा कर लिया है। पर्थ और ब्रिसबेन के बाद कंगारू टीम ने एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया। इसी के साथ लगातार पांचवें एशेज खिताब पर भी ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया है। वहीं साल 2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 14 में से 9वां एशेज टाइटल अपने नाम किया है।

7 खिलाड़ी बाहर, 5 पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप; 2024 से 2026 तक कितना बदला भारत का स्क्वाड

ओवरऑल यह 74वीं एशेज सीरीज चल रही है जिसमें से 35वीं बार ऑस्ट्रेलिया ने इसका टाइटल अपने नाम किया है। इंग्लैंड की टीम 32 बार यह खिताब जीती है। आखिरी बार इंग्लैंड ने 2015 में एशेज का टाइटल जीता था यानी एक दशक से इंग्लैंड को इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नहीं मिली है।

पिछली 5 एशेज सीरीज के परिणाम

  • 2017-18: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीती सीरीज
  • 2019: सीरीज 2-2 से ड्रॉ (ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की ट्रॉफी)
  • 2021-22: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीती सीरीज
  • 2023: सीरीज 2-2 से ड्रॉ (ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की ट्रॉफी)
  • 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने ली 3-0 की अजेय बढ़त

एडिलेड टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

एडिलेड टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 435 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में विल जैक्स, जेमी स्मिथ ने लड़ाई को अंत तक जारी रखने की कोशिश की, लेकिन फिर भी टीम 352 रन ही बना पाई। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट झटके। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी की 106 और 72 रन की पारी और दूसरी पारी में ट्रेविस हेड के 170 रन उपयोगी साबित हुए।

IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 Final LIVEWatch Here

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 371 रन बनाए थे जिसमें एलेक्स कैरी का शतक और ख्वाजा की 82 रन की पारी शामिल थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रन ही बना पाई थी। दूसरी पारी में 85 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 349 रन और बना दिए। हेड का शतक इसमें शामिल था। इंग्लैंड को इसके बाद मिला था 435 रन का लक्ष्य जो अंग्रेज टीम नहीं हासिल कर पाई। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अब अजेय बढ़त ले ली है लेकिन इंग्लैंड की नजरें अब सम्मान बचाने पर होंगी और चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।