एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना वाली बेन स्टोक्स की टीम वापसी के लिए बेताब होगी, लेकिन ऐसा आसान नहीं दिख रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। कंगारू टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेहद आक्रामक अप्रोच के साथ खेलने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरे मैच में भी कुछ ऐसी ही रणनीति अपनाने वाली है, लेकिन सवाल ये है कि क्या पैट कमिंस की सेना से ये टीम पार पा पाएगी।

पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय काफी मजबूत दिख रही है साथ ही पहला टेस्ट मैच जीतकर इस टीम का आत्मविश्वास अपने चरम पर होगा। इस स्थिति में कंगारू टीम को हराना इंग्लैंड के लिए तब और चुनौती हो जाएगी जब लॉर्ड्स के आंकड़े भी इसी टीम के पक्ष में बोल रहे हों। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट मैच खेले हैं इसमें कंगारू टीम को 15 में जीत जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों देशों के बीच इस मैदान पर 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। यानी ये आंकड़े तो बिल्कुल ही इंग्लैंड के हक में नजर नहीं आ रहे।

लॉर्ड्स में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने वहां पर 39 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें से इस टीम को 17 मैचों में जीत मिली है जबकि 7 मैचों में हार और 16 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। कंगारू टीम ने इस मैदान पर इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में जीत हासिल की जबकि दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए 10 मैचों में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर कंगारू टीम का सर्वाधिक स्कोर 729 रन रहा है जबकि न्यूनतम स्कोर 53 रन रहा है।

इन सबके अलावा लॉर्ड्स मैदान पर अब तक खेले जाने वाले कुल टेस्ट मैचों की बात करें तो यहां पर 144 मैच खेले गए हैं जिसमें होम टीम यानी इंग्लैंड को 54 मैचों में जीत मिली है जबकि विदेशी टीमों को 34 मैचों में जीत हासिल हुई है। न्यूट्रल टीम को यहां पर दो बार जीत मिली है और 51 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 52 बार विजेता रही है जबकि दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम 43 बार विजेता रही है।