ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज में मेजबान इंग्लैंड की हालत खराब कर दी है। सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं और 2-1 की लीड के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है और अब उसकी नजर सीरीज अपने नाम करने पर है। ऑस्ट्रेलियाई ने इंग्लैंड को उसी के घर छकाया है लेकिन दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन को फिर भी लगता है कि मेहमान टीम डरपोक है।

माइकल वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया को कहा डरपोक

माइकल वॉन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया एशेज अर्न अपने घर लेकर जा रही है लेकिन मैंने इतनी डरपोक ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं देखी। वह आमतौर पर काफी अग्रेसिव होते हैं और मैच को आगे ले जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह इस मैच में सिर्फ लंबे समय तक बल्लेबाजी कर रहे हैं यह सोचे बिना की उन्हें गेंदबाजों पर दबाव डालना है। आज की सुबह मुझे लगा कि मैंने सबसे बेकार ऑस्ट्रेलियाई टीम देखी। मैंने कभी ऑस्ट्रेलिया को ऐसा खेलते हुए नहीं देखा।’

वहीं ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का कहना है कि उनकी टीम थोड़ा और अग्रेसिव हो सकती थी। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘बेशक इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आपको अपने विरोधी को यह बताना होता है कि आप अब भी मैच में हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि बैजबॉल ट्राइ करें लेकिन थोड़ा प्रोएक्टिव रहें।’

ऑस्ट्रेलिया ने ली 12 रन की लीड

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 54.4 ओवर में 283 रन बनाये थे जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 295 बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 12 रन की लीड हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 61 रन से की। बादल छाए रहने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में टीम ने बेहद सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की जगह विकेट बचाने पर जोर दिया।

ख्वाजा और लाबुशेन ने 156 गेंद में 42 रन की साझेदारी की। ख्वाजा ने अब तक 152 गेंद की पारी में सात चौके लगाये है। स्मिथ ने अनुभवी जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ टीम के रनों का शतक पूरा किया। टीम इसके बाद 295 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।