एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम को 2 विकेट से करीबी हार मिली, लेकिन इसके बावजूद इस टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम का साफ तौर पर कहना है कि हम अटैकिंग अप्रोच नहीं छोड़ेंगे। मैकुलम के मुताबकि उनकी टीम लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी अपना आक्रामक रुख (बैजबॉल नीति) को नहीं छोड़ेंगे। इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 393 रन बना लिए थे जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी की घोषणा कर दी थी। ये इंग्लैंड की टीम की रणनीति थी जिसके तहत पहले ही दिन इतने रन बन गए थे। जब स्टोक्स ने पारी की घोषणा की थी तब जो रूट 118 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। हालांकि इंग्लैंड की ये रणनीति इस टीम पर भारी पड़ गई और उसे इस मैच में हार मिली थी। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि अगर इंग्लैंड पारी की घोषणा करने में जल्दबाजी नहीं करता तो शायद उनकी ये स्थिति नहीं होती और मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था यानी इंग्लैंड को जीत भी मिल सकती थी।
इंग्लैंड की इस खराब रणनीति का फायदा कंगारू टीम को मिल गया, लेकिन तमाम आलोचनाओं के बावजूद ब्रेंडम मैकुलम ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम अपने अप्रोच में बदलाव बिल्कुल भी नहीं करेगी। बीबीसी के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी टीम अपनी रणनीति पर कायम रहेगी जो काफी शानदार है क्योंकि हम और भी अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे। जिस तरह से हमने खेला उससे हमारे खेलने के अंदाज का पता चलता है। खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला हमें उस पर गर्व है। मेरे हिसाब से हमारी टीम लॉर्ड्स में और भी आत्मविश्वास से साथ उतरेगी। हम हमेशा गेम को आगे ले जाने की पूरी कोशिश करते हैं।