एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड को 2 विकेट से करीबी हार मिली थी। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद अब इंग्लैंड की टीम वापसी के लिए बेकरार है, लेकिन कंगारू टीम काफी अच्छी दिख रही है और बेन स्टोक्स की सेना के लिए उन्हें हराना आसान नहीं दिख रहा है। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली ने बड़ा ऐलान कर दिया है और दावा किया है कि वो कंगारू टीम को इतने रन से हरा देंगे।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर 28 जून से होगी। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम की कोशिश होगी को मैच में जीत दर्ज करें और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लें। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली ने टाइम्स रेडियो के हवाले से कहा कि हम दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को लॉर्ड्स में 150 रन से हराएंगे।

जैक क्राउली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 61 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 रन बनाए थे। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल के पहले दिन 7 विकेट पर 393 रन बनते ही पारी की घोषणा कर दी थी और कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने पहले टेस्ट में इसे हार का सबसे बड़ा कारण बताया था। इंग्लैंड की टीम इन दिनों बैजबॉल नीति के तहत खेल रही है और ये इसका ही परिणाम था, लेकिन इसका फायदा उन्हें हुआ नहीं। हालांकि इस टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने साफ कर दिया है कि हम अपने इस रणनीति पर कायम रहेंगे और आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।