ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज में जीत के साथ शुरुआत की है। ऐजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से इंग्लैंड को मात दी। ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने की स्थिति में नहीं थी लेकिन पैट कमिंस और नाथन लियोन ने नौवें विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। मेहमान टीम ने ऐजबेस्टन में जीत दर्ज की और 17,492 किमी दूर सोफे पर बैठे टीम के पूर्व कप्तान को बदला पूरा करने की खुशी महसूस हुई। इसके बावजूद इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम को लताड़ लगाई।
टिम पेन को नहीं थी जीत की उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन होबार्ट में सुबह चार बजे तक जागते हुए यह मुकाबला देख रहे थे। उन्होंने बताया कि वह खुद इस जीत की उम्मीद नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैच खत्म होने के बाद मैंने पैट कमिंस को मैसेज किया और कहा कि हमने बदला ले लिया है। सुबह के 4 बजे मैं अपने सोफे पर बैठा हुआ था। सच बताऊं तो जब एलेक्स कैरी आउट हुए और नाथन लियोन बल्लेबाजी करने आए तब मैंने सोचा कि अब मुझे सो जाना चाहिए क्योंकि मैं इंग्लिश टीम को जीतते हुए नहीं देख सकता था”
टिम पेन ने पैट कमिंस की तारीफ की
इसके बाद उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन क्या साझेदारी थी। दो अनुभवी क्रिकेटर, दो मैच विनर। क्या शानदार साझेदारी थी और शानदार टेस्ट मैच था। यह इसलिए भी खास थी क्योंकि हम मैच जीते।” टिम पेन ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में और बेहतर होगी। पेन के मुताबिक जब कोई मैच पांचवें दिन तक जाता है तो दोनों टीमों को अटैक और डिफेंस दोनों करना पड़ता है।
ऑस्ट्रेलिया को लगाई लताड़
इस पूर्व कप्तान ने साथ ही ऑस्ट्रेलिया को लताड़ भी लगाई और कहा कि ऑस्ट्रलिया अपने पूरे दमखम के साथ नहीं खेला। पैट कमिंस ने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया लेकिन पहली पारी में उन्होंने अपना बेस्ट नहीं दिया। वॉर्नर ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन चूक गए। स्कॉट बोलैंड ने भी अच्छी वापसी की। एलेक्स कैरी बेहतरीन खेले। अगला टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए टीम के बड़े खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।’