Ashes 2023 Eng vs Aus: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 279 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की बढ़त और दूसरी पारी के स्कोर के आधार पर कुल 370 रन की बढ़त हासिल की और अब इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 371 रन बनाने हैं।

इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन लंगड़ाते हुए मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और क्रिकेट के प्रति उनका जज्बा देखकर विरोधी टीम के खिलाड़ी समेत लॉर्ड्स में मौजूद तमाम दर्शकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, जो रूट, जेम्स एंडरनस, स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनके इस साहस के लिए उनकी खूब हौसला-अफजाई की।

नाथन लियोन के हौसले को सलाम, दर्द में भी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे

क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपनी इंजरी के बाद भी टीम के लिए मैदान पर उतरने का साहस किया और इसमें नाथन लियोन भी शामिल हो गए। नाथन लियोन ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जो जज्बा दिखाया वो अपने आप में बेमिसाल रहा। दरअसल पहली पारी में लियोन इंजर्ड हो गए थे और उनके पांव में परेशानी हो गई थी। इसके बावजूद वो मैदान पर लंगड़ाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे। यही नहीं उन्होंने दूसरी पारी में 13 गेंदों का सामना करते हुए एक शानदार चौका बेन स्टोक्स की गेंद पर लगाया और आउट हुए। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई भी रन दौड़ते हुए नहीं लिया, लेकिन वो जितनी देर तक मैदान पर इस स्थिति में खड़े रहे और बल्लेबाजी की वो तारीफ के काबिल रहा।

नाथन लियोन मैदान पर 11वें बल्लेबाज के रूप में उतरे और उन्होंने अपनी टीम के लिए दसवें विकेट के लिए मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर 15 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 279 रन तक पहुंचाया। लियोन ने पहली पारी में 13 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट भी लिया था। वहीं इस मैच की दूसरी पारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 34 जबकि मार्नस लाबुशाने ने 30 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से 25 रन निकले।