Nathon Lyon: टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे मुश्किल और सब्र का सबसे ज्यादा इम्तेहान लेने वाला फॉर्मेट माना जाता है। यह फॉर्मेट खिलाड़ियों की फिटनेस का भी कड़ा इम्तेहान माना जाता है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी लगातार 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा हो तो यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ऑस्ट्रेलिया के नैथन लियोन बुधवार को बतौर गेंदबाज यह कारनामा करने वाले रहे खिलाड़ी बने

10 साल से ड्रॉप नहीं हुए हैं लियोन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच लियोन का लगातार 100वां टेस्ट मैच होगा। उन्होंने 31 अगस्त 2011 को टेस्ट डेब्यू किया था। तबसे अबतक उन्होंने 121 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2013 में वह भारत के दौरे पर आए थे। इसके बाद से अब तक उन्हें एक भी मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है। इस मैच में लियोन के पास 500 विकेट का मुकाम हासिल करने का भी मौका होगा जिससे वह 5 विकेट दूर हैं।

लियोन ने 2011 में किया था डेब्यू

लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में उन्हें एक ही पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने एक विकेट लिया था। तबसे अब तक उन्होंने 121 मैचों में 495 विकेट लिए हैं। वह चार बार एक टेस्ट में 10 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकनोमी रेट 2.93 का रहा है।

पैट कमिंस ने लियोन की तारीफ की

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस उपलब्धि के लिए लियोन की तारीफ की। उन्होंने कि बतौर गेंदबाज लगातार 100 टेस्ट मैच खेलना बहुत बड़ी बात है। लियोन ने अलग-अलग पिच अलग-अलग कंडीशंस में गेंदबाजी की है और विकेट लिए हैं। यह दिखाता है कि वह कितने बड़े गेंदबाज हैं।