Ashes 2023: टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन की एशेज 2023 में शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के खिलाफ इस एशेज के पहले टेस्ट की पहली पारी में वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए और निराश होकर पवेलियन लौट गए। लाबुशेन की ऐसी खराब हालत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड ने की और उन्हें उनकी पारी की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच करवाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया।

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए लाबुशेन

लाबुशेन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक कुल 4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब वो गोल्डन डक का शिकार हुए यानी वो पहली ही गेंद पर टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हो गए। लाबुशेन के गोल्डन डक पर टेस्ट क्रिकेट में आउट करने वाले पहले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बने। उन्होंने लाबुशेन के छका दिया और उन्होंने बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ दिया जो सीधे विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथ में समा गई।

ऑस्ट्रेलिया के बाहर टेस्ट में लाबुशाने का खराब है रिकॉर्ड

लाबुशाने टेस्ट क्रिकेट में अपनी धरती पर खूब सफल रहे हैं, लेकिन विदेशी धरती पर उनका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के बाहर 17 मैचों की 30 पारियों में उन्होंने अब तक 38.00 की औसत से 1064 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं साथ ही उनका बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर 104 रन रहा है। वहीं अपनी धरती पर लाबुशेन का टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले 22 मैचों की 37 पारियों में 70.50 की बेहतरीन औसत के साथ 2397 रन बनाए हैं जिसमें नौ शतक और इतने ही अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर अपनी धरती पर 215 रन रहा है।