Ashes 2023: एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का दूसरा मैच लॉर्डस में खेला गया था जिसमें बेशक इंग्लैंड की टीम को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने यादगार पारी खेली। उन्होंने दूसरी पारी में 155 रन बनाए और वो एशेज टेस्ट इतिहास में बतौर कप्तान चौथी पारी में पहली बार 150 से ज्यादा की पारी खेलने वाले प्लेयर बने।

यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी बेस्ट व्यक्तिगत पारी भी रही। बेन की इस शानदार पारी के बाद भी उनकी टीम को जीत नहीं मिल पाई, लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के लगाकर एशेज टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम कर ली।

बेन स्टोक्स ने केविन पीटरसन को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 9 छक्के व 9 चौकों की मदद से 155 रन की पारी खेली और अब वे एशेट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड केविन पीटरसन के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब बेन ने उन्हें दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। बेन स्टोक्स ने एशेज में अब तक कुल 33 छक्के लगाए हैं जबकि केविन पीटरसन ने 24 छक्के जड़े थे। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर इयान बॉथम हैं जिन्होंने 20 छक्के लगाए थे जबकि चौथे नंबर पर 19 छक्कों के साथ स्टीव स्मिथ मौजूद हैं। इनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और ब्रैड हैडिन 17-17 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

एशेज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

बेन स्टोक्स- 33 छक्के
केविन पीटरसन- 24 छक्के
इयान बॉथम- 20 छक्के
स्टीव स्मिथ- 19 छक्के
स्टुअर्ट ब्रॉड- 17 छक्के
ब्रैड हैडिन- 17 छक्के

डॉन ब्रेडमैन ने एशेज में लगाए थे 5 छक्के

डॉन ब्रैडमैन एशेज टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में कुल 5028 रन बनाए थे जबकि 37 टेस्ट मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा 19 शतक भी जड़े थे। उनका इस टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर 334 रन था और दौरान उन्होंने 443 से ज्यादा चौके लगाए थे जबकि सिर्फ 5 छक्के जड़े थे। एशेज में उनका औसत 89.78 का था और सात बार वो नॉट आउट रहे थे।