ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज रहे डेविड हसी से एक शख्स ने पूछ लिया कि क्या आप मुसलमान हैं। इस सवाल पर डेविड हसी नो जो जवाब दिया है उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि डेविड हसी ऑस्ट्रेलिया के लिये 69 एक दिवसीय ऍर 39 T20 खेल चुके हैं। उनके भाई माइक हसी भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। डेविड हसी आईपीएल भी खेल चुके हैं। आईपीएल में वो कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं। दरअसल हुआ ये कि 25 जून को ईद के मौके पर इंगलैंड के क्रिकेटर अजमल शहजाद ने ट्वीट कर सबको ईद की शुभकामनाएं दीं। अजमल इंगलैंड के क्लब ससेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। अपने इस ट्वीट में अजमल ने डेविड हसी जो उनके साथ ही ससेक्स के लिए खेलते हैं, को टैग करते हुए लिखा कि मेरे ऑस्ट्रेलियाई भाई को भी ईद की मुबारकबाद।
Eid Mubarak over the next couple of days for all the Muslim brother and sisters. This includes my Aussie brother @DavidHussey29 #blessedday
— Ajmal Shahzad (@AJShahzad) June 25, 2017
अजमल शहजाद के इस ट्वीट पर लगभग 10 दिन बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि तो क्या डेविड हसी मुसलमान हैं।
Eid Mubarak over the next couple of days for all the Muslim brother and sisters. This includes my Aussie brother @DavidHussey29 #blessedday
— Ajmal Shahzad (@AJShahzad) June 25, 2017
फैन द्वारा धर्म के बारे में पूछे जाने पर डेविड हसी ने जो जवाब दिया वो काबिल-ए-तारीफ है। डेविड हसी ने लिखा- जी नहीं, मैं मुसलमान नहीं हूं..मैं तो केवल सबका फैन हूं और चाहता हूं कि सब लोग हंसी खुशी रहें। अजमल शहजाद कभी मेरे खिलाफ खेलता था, कभी हम साथ में खेले और आज हम दोनों पक्के दोस्त हैं।
No, just a fan of everyone and hope that everyone is happy and well. @AJShahzad is was a team mate and opposition player and now friend. https://t.co/UsW1Clp31X
— David Hussey (@DavidHussey29) July 5, 2017

