भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुरुवार (27 अगस्त) को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनने वाली हैं। इसके बाद कोहली और अनुष्का को बधाई देने वालों का तांता लग गया। दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह चमत्कार आपको और खुशहाल बनाएगा। सचिन ने लिखा, ‘‘यह छोटा सा चमत्कार जल्द ही आपकी दुनिया को और अधिक सुंदर और खुशहाल बना देगा’’
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह, मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या, भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और टेस्ट टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने इन दोनों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल, दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट फाफ डुप्लेसिस और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी हैं। गेल ने मजाकिया अंदाज में लिखा, बधाई हो काका।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। कोहली ने गुरुवार (27 अगस्त) ट्वीट करते हुए कहा- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे। ट्वीट में विराट ने लव और नमस्ते वाली इमोजी भी लगाई।
Highlights
हार्दिक ने कमेंट करते हुए चार लव इमोजी बनाए। उनके इस कमेंट को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है।