विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि अब वह फिल्में प्रोड्यूस नहीं करेंगी। वह अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स (सीएसएफ) से हट रही हैं। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज (Clean Slate Filmz) की पूरी जिम्मेदारी अपने भाई कर्णेश शर्मा को सौंप दी है। अनुष्का ने भाई कर्णेश को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज से हट रही हैं। उनके द्वारा गठित इस प्रोडक्शन हाउस को अब पूरी तरह से उनके भाई कर्णेश शर्मा संभालेंगे। कर्णेश ने अब तक कई बड़ी जिम्मेदारियों को निभाया है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने घोषणा की है कि वह अपने ‘पहले प्यार’ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मस से दूर जा रही हैं।

क्लीन स्लेट फिल्मज अक्टूबर 2013 में अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा द्वारा स्थापित एक प्रोडक्शन और वितरण कंपनी है। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत एनएच10 (NH10), पाताल लोक (Paatal Lok) और बुलबुल (Bulbbul) जैसी फिल्मों निर्माण हुआ। सीएसएफ से बाहर निकलने की खबर साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘कर्णेश शर्मा, @officialcsfilms मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं!’

अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह एक्टिंग पर ही अपना फोकस रखना चाहती हैं। इस वजह से वह प्रोडक्शन हाउस से हट रही हैं। अब से वह बतौर एक्टर ही काम करेंगी। अनुष्का की साथी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने उनकी पोस्ट को लाइक किया है। दीपिका पादुकोण भी एक प्रोडक्शन हाउस की भी मालकिन हैं।

अपनी पोस्ट में अनुष्का ने लिखा, ‘जब मैंने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्मज की शुरुआत की थी, तो प्रोडक्शन को लेकर हम नौसिखिए थे, लेकिन हमारे अंदर आग थी। हम अव्यवस्थित सामग्री के जरिए भारत में एंटरटेनमेंट के एजेंडे को आजमाना और सेट करना चाहते थे। आज, जब मैं अपनी अब तक की यात्रा को पीछे मुड़कर देखती हूं तो हमने जो कुछ बनाया है और जो हासिल करने में कामयाब रहे हैं, उस पर मुझे बहुत गर्व है। मुझे कर्णेश को श्रेय देना होगा जिन्होंने आज सीएसएफ को आकार देने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।’

उन्होंने आगे लिखा कि मां बनने के बाद, उन्हें अपने जीवन को संतुलित करना होगा। अनुष्का ने लिखा, ‘इसलिए, मैंने फैसला किया है कि मेरे पास जो भी समय होगा, मैं उसे अपने पहले प्यार, अभिनय को समर्पित करूंगी! इसलिए, मैंने सीएसएफ से दूर जाने का फैसला किया है। इस विश्वास के साथ कि सबसे सक्षम व्यक्ति, कर्णेश, उस विजन को आगे बढ़ा रहे हैं जिसके साथ इसका निर्माण किया गया था।’