इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ काफी समय तक मीडिया और लोगों की नजरों से दूर रहे। फ्लिंटॉफ का एक टीवी शो के दौरान कार एक्सीडेंट हो गया था जिसका उनकी जिंदगी पर गहरा असर हुआ। फ्लिंटॉफ ने अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई और बताया कि वह इस समय मानसिक तौर पर काफी संघर्ष कर रहे हैं।
फ्लिंटॉफ को आते हैं बुरे सपने
उन्होंने फ्रेडी फ्लिंटॉफ फील्ड ऑफ ड्रीम टूर सीरीज में कहा, ‘मेरे साथ जो हुआ उसके बाद शायद मुझे यहां नहीं होना चाहिए था। मैं बैठकर अपने लिए बुरा महसूस नहीं करना चाहता। मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए। मैं कई परेशानियों से जूझ रहा हूं, मुझे बुरे सपने आते हैं, मुझे पुरानी चीजें याद आती हैं। इसका सामना करना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैंने सोचा कि अगर मैं अब कुछ नहीं कर पाऊंगा तो फिर कभी नहीं कर पाऊंगा। मुझे इसके साथ आगे बढ़ना है। मैं पहले से ही संघर्ष कर रहा हूं। मुझे मदद की जरूरत है लेकिन मैं लोगों से मदद मांग नहीं पाता। मुझे हर दो मिनट में रोना आ जाता है।’
फ्लिंटॉफ हुए भावुक
फ्लिंटॉफ ने आगे बताया, ‘मुझे सकारात्मक पहलू की ओर देखना चाहिए। मुझे एक और मौका मिला है, और मैं अब इसी के लिए जीना चाहता हूं। मैं इसे दूसरे मौके के रूप में देख रहा हूं। आप कुछ बच्चों को देखते हैं जिन्होंने जिंदगी में बहुत परेशानियां झेली हैं। इससे मुझे प्रेरणा मिलती है। इन सभी ने अपने जीवन में कठिनाइयां झेली हैं। यह अजीब है, मैं बोलते-बोलते काफी भावुक हो रहा हूं …मुझे अपना धूप का चश्मा लगाना पड़ेगा।”
साल 2022 में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बीबीसी के टॉप गियर शो की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कार दुर्घटना में चोट लग गई थी। दुर्घटना के कारण उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं जिसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। फ्लिंटॉफ के साथ हुए एक्सीडेंट के बाद वह वह लोगों की नजरों से दूर हो गए। वहीं इस दुर्घटना के बाद बीबीसी ने शो का प्रोडक्शन रोक दिया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को इस घटना के लिए 9 मिलियन पाउंड का मुआवजा दिया गया।