37 साल के न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एंड्रयू एलिस (Andrew Ellis) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एलिस, टॉड एस्टल के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान तीनों फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20) में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। एलिस ने अपने 18 साल के करियर में 105 फर्स्ट क्लास मैच, 109 लिस्ट-ए गेम्स और 117 टी20 मैचों में हिस्सा लिया।
एलिस ने दो बार न्यूजीलैंड के डोमेस्टिक प्लेयर का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने तीनों फॉर्मेट में 8644 रन और 494 विकेट लिए। वे अपने करियर के आखिरी आठ महीनों के दौरान क्राइस्टचर्च स्थित हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट न्यूजीलैंड के पार्ट-टाइम रीजनल मैनेजर के तौर पर भी काम किया। एलिस अब वे फुल-टाइम यह जिम्मेदारी उठाने की सोच रहे हैं।
एलिस हालांकि, घरेलू सर्किट में बेहद सफल थे, इसके बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत लंबा नहीं रहा। उन्होंने 2011-12 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। हालांकि, वे न्यूजीलैंड के लिए 15 वनडे और 5 टी20 मैचों में ही हिस्सा ले पाए। एलिस ने 2002-03 सीजन के दौरान कैंटरबरी के लिए अपने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत की थी। वे कैंटरबरी के पूर्व और न्यूजीलैंड के मौजूदा कोच गैरी स्टीड के साथ भी खेल चुके हैं।
स्टीड ने एलिस के बारे में कहा, ‘वे खुद को बेहतर बनाने में लगे रहे। वे करियर के शुरुआती दौर में अक्सर सुबह से शाम तक बॉलिंग मशीन पर गेंदबाजी का अभ्यास करते रहते थे।’ एलिस एक हादसे के बाद से हेलमेट पहनकर गेंदबाजी और फील्डिंग करते थे। दरअसल, फरवरी 2018 में ऑकलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाज का शॉट उनके सिर पर लगकर बाउंड्री के पार (छक्का) चला गया था।
इसके बाद एलिस ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों की सुरक्षा करने के उपाय करने को कहा। इस घटना के बाद से ही वे हेलमेट पहनकर फील्डिंग और गेंदबाजी करते दिखने लगे। अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने से पहले एलिस की कमर के निचले हिस्से में 5 स्ट्रैस फ्रैक्चर भी हो चुके थे।
