वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। क्रिस गेल ने 2 गेंद में एक विकेट झटका। शिमरॉन हेटमॉयर ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 गेंद में 61 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

सेंट लूसिया के ग्रास आइलेट स्थित डारेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 11 जुलाई को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन का स्कोर बनाया। एरोन फिंच की अगुआई में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। उसकी ओर से मिशेल मार्श हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 5 चौके और एक छक्क की मदद से 42 गेंद में 54 रन की पारी खेली।

मिशेल मार्श के अलावा जोश फिलिप और मोइसिस हेनरिक्स ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। फिलिप ने 12 गेंद में 13 और हेनरिक्स ने 21 गेंद में 19 रन बनाए। खास यह है कि इन तीनों को वेस्टइंडीज के एक ही गेंदबाज हेडन वाल्श (Hayden Walsh) ने पवेलियन की राह दिखाई। तीन विकेट लेने वाले हेडन वाल्श वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

वाल्श के अलावा शेल्डन कॉट्रेल ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। गेल ने सिर्फ 2 गेंदें फेंकी। इसमें उन्होंने पहली गेंद पर एक रन दिया। दूसरी गेंद पर जोश हेजलवुड को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया। इससे पहले निकोलस पूरन की अगुआई में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब हुई।

वेस्टइंडीज ने 13 रन के स्कोर पर ही आंद्रे फ्लेचर के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद ओपनर लेंडल सिमंस और क्रिस गेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई। सिमंस एक चौके और 3 छक्के की मदद से 21 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के रूप में गेल पवेलियन लौटे। उन्होंने 16 गेंद में 13 रन बनाए।

इसके बाद शिमरॉन हेटमॉयर ने ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 गेंद में 103 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। हेटमॉयर ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 36 गेंद में 61 रन बनाए। ब्रावो एक चौके और 3 छक्के की मदद से 34 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल जब बल्लेबाजी के लिए आए तब टीम का स्कोर 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन था।

तब 13 गेंदें फेंकी जानी शेष थीं। इसमें रसेल को 8 गेंदें खेलने को मिलीं। रसेल ने उनमें से 4 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, एश्टन अगर और मिशेल मार्श ने एक-एक विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 12 अतिरिक्त रन भी दिए।