बालीबुड की महान हस्ती अभिताभ बच्चन को देश के सबसे बड़े फुटबाल क्लब में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिग ने अपना आजीवन सदस्य बनाया है। बच्चन ने मंगलवार को यहां क्लब का दौरा किया। उन्होंने क्लब से यह वादा भी किया कि वे उसके 125वें समारोह में भी आएंगे। दरअसल बच्चन अपनी फिल्म ‘तीन’ की शूटिंग करने क्लब आए हुए थे।