एमेजॉन (Amazon) और डिज्नी (Disney) के बाद अब सर्च इंजन गूगल (Google) भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स हासिल करने की दौड़ में शामिल हो गया है। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google के स्वामित्व वाली कंपनी अल्फाबेट इंक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बोली-संबंधित दस्तावेज खरीदे हैं।

अल्फाबेट इंक के पास ही वीडियो-स्ट्रीमिंग वेबसाइट यूट्यूब (YouTube) का भी स्वामित्व है। हालांकि, बीसीसीआई और भारत में यूट्यूब के प्रतिनिधि ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। आवेदन दस्तावेजों खरीदने का यह मतबल नहीं है कि कंपनी मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए निश्चित रूप से बोली लगाएगी। कंपनी या कंपनियां बोली नहीं लगाने का भी फैसला कर सकती हैं।

ब्लूमबर्ग ने अपनी पूर्व की रिपोर्ट में दावा किया था कि Amazon.com इंक, द वॉल्ट डिज्नी कंपनी, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सोनी ग्रुप कॉर्प, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और फैंटेसी-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 ने भी बीसीसीआई से नीलामी संबंधित दस्तावेज खरीदे हैं। घटनाक्रम से जुड़े व्यक्ति के मुताबिक, सुपरस्पोर्ट ने भी बीसीसीआई से बोली संबंधित दस्तावेज खरीदे हैं। सुपरस्पोर्ट दक्षिण अफ्रीका स्थित टेलीविजन चैनल्स का एक ग्रुप है।

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन के बाद प्रसारण अधिकारों की नीलामी की जानी है। कुल मिलाकर अब तक आधा दर्जन कंपनियों ने बीसीसीआई से बोली दस्तावेज हासिल किए हैं। आईपीएल दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल आयोजन है। बीसीसीआई इस साल 2023 से 2027 तक आईपीएल के प्रसारण अधिकारों की नीलामी करेगा। फिलहाल आईपीएल के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं।

भारत की शीर्ष क्रिकेट लीग के वैश्विक मीडिया अधिकारों में गूगल की रुचि ने आईपीएल मीडिया राइट्स को लेकर लड़ाई को तेज कर दी है। दर्शकों के मामले में आईपीएल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा खेल आयोजना है और सिर्फ प्रीमियर लीग और नेशनल फुटबॉल लीग से ही पीछे है।

बीसीसीआई के अनुसार, आईपीएल के पिछले सीजन में 600 मिलियन दर्शकों ने हिस्सा लिया था। यह आंकड़ा इस खेले आयोजन के दबदबे को रेखांकित करता है। आईपीएल के मीडिया अधिकारों को हासिल करने से कंपनियों को करोड़ों लोगों तक पहुंचने और अपने विज्ञापन राजस्व को बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद रहती है।