पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने एक साल का बैन लगाया है। दरअसल हाल ही में क्रोएशिया के जाग्रेब में आयोजित सीनियर विश्व चैंपियनशिप में वह डिस्क्वालीफाई कर दिए गए थे। उन्हें 57 किलोग्राम वर्ग में वजन सीमा से 1.7 किलो अधिक पाया गया था। इसी कारण उनके ऊपर नियम तोड़ने का आरोप लगा। अब उनके ऊपर एक साल के लिए बैन लगा दिया गया है।

वह अगले साल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जापान में होने वाले एशियन गेम्स में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अमन सेहरावत अब भारतीय खेल इतिहास के पहले ऐसे एथलीट बन गए हैं जिनके ऊपर ओलंपिक मेडल जीतने के बाद भी होम फेडरेशन ने बैन लगाया है। उनका यह बैन 23 सितंबर 2025 से 22 सितंबर 2026 तक जारी रहेगा। ओलंपिक पदक विजेता और दो बार के जूनियर वर्ल्ड चैंपियन अमन सेहरावत के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है।

गौतम गंभीर को चुभ सकता है रोहित शर्मा का यह बयान, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के लिए पूर्व कोच का कर दिया जिक्र

उनके बैन को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ ने एक पत्र में कहा, “आपको कारण बताओ नोटिस की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित किया जाता है।” इसमें कहा गया ,”यह निर्णय अंतिम है। निलंबन की अवधि के दौरान आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर डब्ल्यूएफआई द्वारा आयोजित या स्वीकृत किसी भी गतिविधि में भाग लेने या उससे जुड़ने से प्रतिबंधित किया जाता है।”

Women’s World Cup 2025 Points Table: इंग्लैंड की जीत से भारत का हुआ नुकसान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का बुरा हाल

आपको बता दें कि 23 सितंबर, 2025 को लिखे गए एक पत्र में भारतीय कुश्ती महासंघ ने अमन को कारण बताओ नोटिस जारी कर इस चूक के लिए स्पष्टीकरण मांगा था। महासंघ ने कहा कि 29 सितंबर को दिये गए उनके जवाब को अनुशासन समिति ने “असंतोषजनक” पाया। इसमे कहा गया ,”अनुशासन समिति ने 29 सितंबर 2025 को दिए गए आपके जवाब की विधिवत समीक्षा की। इसके अतिरिक्त मुख्य कोच और सहायक कोचिंग स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया गया। गहन जांच के बाद समिति ने आपके जवाब को असंतोषजनक पाया और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है।”

महासंघ ने अनुशासनहीनता के कारण कार्रवाई करते हुए कहा कि, “एक ओलंपिक पदक विजेता होने के नाते अमन से आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। मगर उन्होंने विश्व स्तर पर नियम तोड़ कर देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।” वहीं अमन के अलावा चार सपोर्ट स्टाफ और फ्रीस्टाइल कोच को भी नोटिस जारी किया गया था। चारों कोच जगमिंदर सिंह, वीरेंद्र, नागेंद्र और विनोद को भी फटकार लगाई गई और उन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया है। IND vs SA: भारत में जीत का मंत्र जानना चाहते हैं टेम्बा बावुमा, ‘विराट कोहली के दोस्त’ से टिप्स लेंगे साउथ अफ्रीकी कप्तान