भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अमन ने बचपन से ही कुश्ती को अपनी जिंदगी माना। वह 9 साल की उम्र से छत्रसाल में कुश्ती सीख रहे हैं। सालों बाद उनकी मेहनत रंग लाई। ओलंपिक मेडल जीतने के बाद अमन सेहरावत की एक और बड़ी इच्छा पूरी हो गई है। सेहरावत ने अपने पसंदीदा टीवी एक्टर से मुलाकात की।

अमन को पसंद है तारक मेहता का उलटा चश्मा टीवी शो

अमने सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले बताया था कि वह खाली समय में टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ देखते हैं। अमन ने शो के मुख्य किरदार जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी से मुलाकात की।

दिलीप जोशी से मिले अमन सेहरावत

अमन सेहरावत ने दिलीप जोशी के साथ तस्वीरें शेयर की। दिलीप जोश ने अमन को जलेबी और फाफड़ा तोहफे के रूप में दिया। तस्वीर के कैप्शन में दिलीप जोशी ने लिखा, ‘आज मुझे जेठालाल (दिलीप जोशीजी) @maakasamdilipjoshi को मिलकर बहुत अच्छा लगा। इनको देखकर “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में मुझे हमेशा हंसी और खुशी मिलती थी, बहुत-बहुत धन्यवाद मुझसे मिलने के लिए।’

दिलीप जोशी ने लिखा दिल का संदेश

अमन सहरावत के साथ इन तस्वीरों को दिलीप जोशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, ‘अमन सेहरावत की ब्रॉन्ज मेडल जीत का जश्न मैं सबसे अच्छे तरीके से मना रहा हूं- जलेबी-फाफड़ा के साथ! अमन के साथ मिलना और समय बिता कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वो एक प्रेरणा हैं।’