ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर हुई घटना से वहां मौजूद खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान स्टीवन स्मिथ जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनके द्वारा खेले गए एक शॉट से स्लिप में फील्डिंग कर रहे इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक चोटिल हो गए। बॉल के प्राइवेट पार्ट में लगने की वजह से कुक वहीं जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद साथी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 15वां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ स्ट्राइक पर थे। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक बाउंस के बाद स्लिप में खड़े एलिस्टर कुक के प्राइवेट पार्ट में जा लगी। इसके बाद जहां एक तरफ कुक दर्द से कराह रहे थे तो वहीं दूसरी ओर उनके साथी खिलाड़ियों कि हंसी नहीं रुक रही थी।